Pune Crime | पुणे के तलेगांव ढमढेरे में ढाई लाख की रिश्वत लेते शिक्षण संस्था के अध्यक्ष सहित तीन गिरफ्तार 

पुणे (Pune News) : Pune Crime | शिरूर तालुका के तलेगांव ढमढेरे में समाज भूषण संभाजीराव भुजबल स्कूल (Samaj Bhushan Sambhajirao Bhujbal School) के अध्यक्ष सहित तीन लोगों को ढाई लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया (Pune Crime) है।

चंदननगर में अध्यक्ष के घर पर बुधवार की शाम जाल बिछाकर पैसे लेते पकड़ लिया गया।  इस मामले में अध्यक्ष मंगल शिवाजीराव भुजबल (Mangal Shivajirao Bhujbal) (उम्र 63 ), उसके पति शिवाजीराव बालासाहेब भुजबल (Shivajirao Balasaheb Bhujbal) (उम्र 62 ) और क्लर्क संदीप रंगनाथन गायकवाड़ (Sandeep Ranganathan Gaikwad) (उम्र 40 ) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
इस मामले में एक चपरासी के बेटे ने एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) से इसकी शिकायत की थी।  शिकायतकर्ता के पिता तलेगांव ढमढेरे (Talegaon Dhamdhere) समाज भूषण संभाजीराव भुजबल स्कूल में चपरासी है।  उनकी तबीयत सही नहीं होने का हवाला देकर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था।  उन्होंने कई साल तक यहां नौकरी की थी।  रिटायर होने में केवल 3 वर्ष बचे है।  उन्होंने ससून हॉस्पिटल (Sassoon Hospital) का फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate) भी दिया था। उन्हें नौकरी से नहीं निकालने और भविष्य में रिटारयमेंट का लाभ मिलने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी.

शिकायतकर्ता ने एसीबी से इसकी शिकायत कर दी।  एसीबी (ACB) ने बुधवार को इस शिकायत की पड़ताल की तो पाया की मामला ढाई लाख रुपए में तय हुआ है। इस जानकारी के आधार पर एसीबी के सुप्रीटेंडेंट राजेश बनसोडे (Superintendent Rajesh Bansode), अपर सुप्रीटेंडेंट सूरज गुरव (Additional Superintendent Suraj Gurav), सुहास नादगौड़ा (Suhas Nadgowda) के मार्गदर्शन में अध्यक्ष के घर पर जाल बिछाया गया।

 

शिकायतकर्ता से ढाई लाख रुपए लेते तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  उन्हें स्पेशल कोर्ट (Special Court) में पेश किया गया था जहां से आरोपियों को 16 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेज दिया गया है।  पुलिस सब इंस्पेक्टर सीमा आडनाइक (Police Sub Inspector Seema Adnaik) मामले की जांच कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के संभाजीनगर में बहु की प्रताड़ना मामले में राष्ट्रवादी के पूर्व महापौर सहित पांच लोगों पर केस दज्र