Pune Crime | 85 हजार की घूस लेते पुलिस उपनिरीक्षक का ‘पंटर’ धराया

पिंपरी : Pune Crime | एक मामले में कार्रवाई न करने के लिए एक पुलिस उपनिरीक्षक (sub inspector of police) के ‘पंटर’ को एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) पुणे की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया है। चाकण पुलिस थाने (Chakan Police Station) में बुधवार की रात यह कार्रवाई की गई। इस मामले (Pune Crime) में एसीबी ने पंटर को तो गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है मगर पुलिस उपनिरीक्षक भाग निकलने में सफल रहा।

 

अख्तर शेखावत अली शेख (Akhtar Shekhawat Ali Sheikh) (35) ऐसा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। एसीबी ने उसके साथ पुलिस उपनिरीक्षक सोमनाथ झेंडे (Police Sub Inspector Somnath Jhande) के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम (Prevention of Corruption Act) की धारा 7, 7 अ, 12 के तहत चाकण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में एक 27 वर्षीय शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है।

 

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता के खिलाफ चाकन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपित उपनिरीक्षक झेंडे ने इस शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर 70 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) की मांग की। शिकायतकर्ता ने एसीबी में इस बारे में शिकायत की। एसीबी ने बुधवार को मामले की जांच की।  आरोपी अख्तर ने उपनिरीक्षक झेंडे की ओर से 70,000 रुपये और खुद के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत ली। एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए अख्तर को रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक झंडे भाग निकला। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस बल (Pimpri Chinchwad Police Force) में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।  एसीबी पुणे इकाई के पुलिस उपाधीक्षक क्रांति पवार (Deputy Superintendent of Police Kranti Pawar) मामले की जांच कर रहे हैं।

 

 

 

Pune Crime | पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक के बेटे पर 32 वर्षीय महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप; FIR दर्ज, मची खलबली

 

Pune Crime | पुणे की युवती को अश्लील मैसेज करना कोल्हापुर के युवक को पड़ा महंगा; जान लें मामला