Pune Crime | पुणे के ताराचंद हॉस्पिटल के पास रिक्‍शा-कार चालक के विवाद में पुलिसकर्मी से मारपीट

पुणे : Pune Crime | गाड़ी कौन आगे बढ़ाएगा इसे लेकर रिक्‍शा चालक व कार चालक में हुए विवाद में रिक्‍शा चालक ने पुलिसकर्मी की जांघ पर लात मारकर जख्‍मी कर दिया. यह घटना (Pune Crime) ताराचंद हॉस्पिटल (Tarachand Hospital) के पास के रोड पर सोमवार की शाम साढ़े सात बजे हुई.

 

इस मामले में समर्थ पुलिस (Samarth Police) ने रिक्‍शा चालक इलियास मोहम्‍मद शेख (Iliyas Moham‍mad Shaikh) (उम्र 44, नि. नाना पेठ) के खिलाफ केस (Case) दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस अंमलदार सुभाष पिंगले (Subhash Pingle) ने समर्थ पुलिस स्‍टेशन (Samarth Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है.

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार रिक्‍शा चालक शेख व ब्रीजा कार आगे ले जाने को लेकर ताराचंद हास्पिटल रोड के पास विवाद हुआ. इस दौरान शेख ने फोर व्‍हीलर के कांच पर हाथ माकर उसे नुकसान पहुंचाया. इस दौरान पुलिस अंमलदार सुभाष पिंगले मौके पर पहुंचे. पिंगले ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर अपना पहचान पत्र दिखाया. लेकिन शेख पिंगले को मारने आगे बढ़ा और उनकी जांघ को लात से मारकर जख्‍मी कर दिया. पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर त्र्यंबक (Police Sub Inspector Tryambak) मामले की जांच कर रहे हैं.

 

 

 

Pune Crime | वारजे के नीलेश गायकवाड़ सहित 11 गुंडों पर मकोका ; पुलिस कमिश्‍नर अमिताभ गुप्‍ता की 61वीं कार्रवाई

 

Pune Coronavirus Update | ओमिक्रॉन के संकट के बीच पुणे में फिर से लगा प्रतिबंध ; पढ़े सुधारित नियम

 

Pune School Reopen | पुणे में पहली से सातवीं तक के स्‍कूल 1 दिसंबर को नहीं ‘इस’ तारीख से खुलेंगे, महापौर मुरलीधर मोहोल ने दी जानकारी