Pune Crime | पुणे के लोणी कालभोर परिसर के शातिर अपराधी पर पुलिस कमिश्नर दवारा तड़ीपार की कार्रवाई 

 

पुणे, 23 जुलाई : (Pune Crime) लोणी कालभोर परिसर के शातिर अपराधी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने तड़ीपार की कार्रवाई (Pune Crime) की है। आरोपी को एक वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया है।

आरोपी का नाम ऋषिकेश सुरेश पवार (उम्र 23, नि – कदमवाकबस्ती, लोणी कालभोर ) है।  लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन को हाल ही में पुणे पुलिस आयुक्तालय में शामिल किया गया है।  इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इस क्षेत्र के अपराधियों पर लगाम लगाने की शुरुआत की है।  इसके तहत यह कार्रवाई की गई है।
ऋषिकेश पवार लोणी कालभोर पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी है।  उसने और उसके साथियों ने देसी पिस्तौल और  घातक हथियारों के साथ अपराध किया है।  2017 से अब तक उसने 6 अपराध किये है।  उसके आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए परिसर में दहशत का माहौल रहता था और कोई भी उसके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था।
उसके अपराध पर लगाम लगाने के लिए सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मोकाशी ने एमपीडीए के अनुसार कार्रवाई करने का प्रस्ताव डीसीपी नम्रता पाटिल के कार्यालय में भेजा था।  उन्होंने इस प्रस्ताव का निरीक्षण करने के बाद उसे अपर पुलिस कमिश्नर नामदेव चव्हाण के पास भेजा था।  इसके बाद यह प्रस्ताव पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता के पास भेजा गया।  इसके आधार पर पुलिस कमिश्नर ने आरोपी को एक साल के लिए तड़ीपार कर दिया है।

 

Pune Crime | पुणे के आंबेगांव पठार में 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार, फोटो वायरल करने की धमकी 

एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार (rape) कर उसकी फोटो वायरल (Photo viral) करने की धमकी देने की घटना (Pune Crime) सामने आई है।  इस मामले में पीड़ित लड़की ने खड़क पुलिस स्टेशन (khadak police station) में शिकायत दर्ज कराई है।  इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर पॉस्को (Posco) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम वृषभ सुधीर शिंदे (उम्र 19 वर्ष, नि – आंबेगांव पठार ) है।  आरोपी ने 16 वर्षीय पीड़ित लड़की को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ प्राकृतिक और अप्राकृतिक बलात्कार किया।