Pune Crime | पुलिस भर्ती परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठाने के मामले में युवक गिरफ्तार; फरासखाना पुलिस थाने में FIR

पुणे : Pune Crime |  राज्य रिजर्व दल (State Reserve Team) के पुलिस भर्ती  लिखित परीक्षा ( Police Recruitment Written Exam) में डमी उम्मीदवार (Dummy Candidate) को बैठाकर परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार को फरासखाना पुलिस (Faraskhana Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया (Pune Crime) है।

 

विक्रम सुरेश सोनवणे (Vikram Suresh Sonawane) (नि. औरंगाबाद) को गिरफ्तार किया गया है। उसके द्वारा बिठाए गए डमी उम्मीदवार पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में दौंड एसआरपीएफ ग्रुप 7 (Daund SRPF Group 7) के अधिकारी दत्तात्रय भोंगले (Officer Dattatray Bhongle) ने फरासखाना पुलिस थाने (Faraskhana Police Station) में शिकायत दी है। इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य रिजर्व पुलिस गुट क्रमांक 19 (State Reserve Police Group No. 19) अहमदनगर कुसडगांव स्थित सशस्त्र पुलिस भर्ती प्रक्रिया 2019 (Police Recruitment Process 2019) में विक्रम सोनवणे उम्मीदवार था। यह परीक्षा 12 दिसंबर 2021 को कसबा पेठ के आरसीएम गुजराती कॉलेज में ली  (Pune Crime) गई थी।

 

इस लिखित परीक्षा (Written Exam) में विक्रम सोनवणे ने अपनी जगह पर डमी उम्मीदवार को बिठाया था। सोनवणे इस परीक्षा में सफल हुआ था। उसके बाद सभी कागजात की जांच की गई तो उसमें सामने आया कि सोनवणे ने डमी उम्मीदवार को परीक्षा में बिठा कर सफलता हासिल की थी। उसके बाद भोंगले (Pune Crime) ने दौंड पुलिस थाने (Daund Police Station) में शिकायत दी थी। यह घटना फरासखाना पुलिस थाने की सीमा में हुई थी तो इसे फरासखाना पुलिस के पास भेज दिया गया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल (Assistant Police Inspector Patil) कर रहे हैं।

 

 

Pune Crime | शॉकिंग! पुणे में लड़की की फोटो मॉर्फिंग करने की घटना, बना रहा था ‘नग्न’ अश्लील फोटो, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Pune News | बिना या सौम्य लक्षणवाले कोरोना मरीजों को मनपा अस्पतालों में ‘नो एंट्री’

Pune News | तबादलों के लिए सियासी दबाव लाने पर होगी कार्रवाई

Pune News | उड़ीसा से बिक्री के लिए लाया गया 98 किलो गांजा जब्त