Pune Crime | नौकरी का झांसा देकर लोगों को 11 लाख का चूना लगाया

पुणे (Pune News) : बैंक (Pune Crime) के साथ रेलवे में लड़कों को नौकरी लगाने का झांसा (Fraud) देकर एक व्यक्ति ने लोगों को 11 लाख 16 हजार का चूना (Pune Crime) लगाया है। यह घटना फरवरी 2019 से सितंबर 2020 के बीच कोरेगांव पार्क (Koregaon Park) में हुई। इस मामले में वरिष्ठ ने कोरेगांव पार्क पुलिस थाने (Koregaon Park Police Station) में शिकायत दी है।

 

पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के साथ गवाह के लड़ॅके को बैंक के साथ रेलवे (Railway) में लिपीक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके अनुसार उसने कई लोगों से समय-समय पर पैसे लिए। लगभग 11 लाख 16 हजार की रकम स्वीकार करने के बाद भी नौकरी न लगने की वजह से ठगी (Fraud) होने की बात शिकायतकर्ता को समझ आई। उसके बाद उसने शिकायत दी।

 

साइबर चोरों ने वरिष्ठ को ढाई लाख का चूना लगाया

 

बैंक से बात कर रहा हूँ ऐसा कह कर साइबर चोर (cyber thief) ने वरिष्ठ के बैंक खाते की जानकारी ली। उसके बाद ऑनलाइन 2 लाख 50 हजार की ठगी की। यह घटना खराड़ी की है। इस मामले में वरिष्ठ ने चंदननगर पुलिस थाने (Chandannagar Police Station) में शिकायत दी है। शिकायतकर्ता वरिष्ठ नागरिक अपने परिवार के साथ खराड़ी में रहता है। 10 मई को सायबर चोर ने उन्हे फोन किया और कहा कि बैंक से बोल रहा है। उनके मोबाइल पर लिंक भेजी है उसे कॉपी करने की बात कह कर 2 लाख 50 हजार की ठगी की। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव (Senior Police Inspector Sunil Jadhav) जांच कर रहे हैं।

 

कोयते से वार कर लूट

 

हाथ में कोयता लेकर आए गैंग ने ‘हम यहाँ के भाई हैं’ ऐसा कहते हउए परिसर में आतंक निर्माण किया। युवक पर कोयते से वार कर उसके पास से 27 हजार रुपये लूट लिए। यह घटना दो दिन पहले रात के साढे आठ बजे हडपसर के महमदवाडी रोड पर हुई।

इस मामले में मुजीब तांबोली (Mujeeb Tamboli) (उम्र 25, नि. मंगलवार पेठ) ने वानवडी पुलिस थाने (Vanavadi Police Station) में शिकायत दी।

 

 

Honey Trap Racket Pune | शॉकिंग! सेवानिवृत्त एयर फोर्स अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाकर लूटने की कोशिश; विमानतल पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

Maharashtra Crime | बोपदेव घाट में युवती पर चाकू से वार कर लूटपाट