Pune Crime | सरपंच व उपसरपंच की प्रताड़ना से तंग आकर पैरालाइसिसग्रस्‍त ग्राम पंचायत के प्यून ने कार्यालय में की आत्‍महत्‍या

ओतुर : Pune Crime | जुन्‍नर तालुका के अहिनवेवाड़ी के ग्राम पंचायत (gram panchayat) के  प्यून  ने सरपंच और उपसरपंच द्वारा दी जा रही मानसिक प्रताड़ना (Pune Crime) से तंग आकर ग्राम पंचायत कार्यालय में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या (suicide) कर ली है. मृतक प्यून का नाम प्रकाश शिवराम गोंदे (Prakash Shivram Gonde) (उम्र 47, नि. अहिनवेवाड़ी, तालुका – जुन्‍नर) है.

 

इस मामले में अहिनवेवाड़ी के सरपंच भीमाबाई नंदकुमार खंडागले (Bhimabai Nandkumar Khandagale) व उपसरपंच स्‍वप्निल वसंत अहिनवे (Swapnil Vasant Ahinway) (दोनों नि. अहिनवेवाड़ी, तालुका – जुन्‍नर) के खिलाफ ओतुर पुलिस स्‍टेशन (Otur Police Station) में केस दर्ज किया गया है. यह जानकारी ओतुर पुलिस स्‍टेशन के सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर परशुराम कांबले (Parashuram Kamble) ने दी है.

 

प्यून की जेब से दो चिट्ठी बरामद हुई है. इस चिट्ठी के आधार पर मृतक की पत्‍नी नंदा प्रकाश गोंदे (Nanda Prakash Gonde) ने पुलिस स्‍टेशन ( Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. क्‍लर्क प्रकाश गोंदे को पैरालाइसिस की शिकायत थी. इसकी वजह से उन्‍हें काम करने में परेशानी होती थी. सरपंच और उपसरपंच दोनों हमेशा उसका अपमान करते थे. गोंदे को उपचार और दवाइयों के लिए गुजारा भत्‍ता की जरूरत थी. उन्‍होंने सरपंच और उपसरपंच से इसकी मांग की थी. लेकिन दोनों ने भत्‍ता देने से इंकार कर दिया. आत्‍महत्‍या (Sucide) से पहले लिखी गई चिट्ठी में उन्‍होंने इसका जिक्र किया हैं. मामले की जांच जुन्‍नर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी मंदार जावले (Mandar Javale) कर रहे हैं.

 

 

 

Pune Crime | दर्दनाक! बाइक को बचाने में कार पेड़ से टकराई ; युवक की मौके पर ही मौत, एक गंभीर

 

Pune Crime | पुणे के उत्‍तमनगर में शातिर अपराधी ने 17 वर्षीय युवती से किया बलात्‍कार