Pune Crime | पुणे के लोणी कालभोर परिसर में दहशत पैदा करने वाले गिरोह को तड़ीपार किया गया 

पुणे (Pune News), 23 अगस्त : Pune Crime | लोणी कालभोर (Loni kalbhor) परिसर में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधियों के गिरोह पर पुणे (Pune) शहर पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) व पुणे (Pune Crime) जिले से 2 वर्ष के लिए जोन-5 के डीसीपी नम्रता पाटिल (DCP Namrata Patil) ने तड़ीपार कर दिया गया है।

 

इस मामले में प्रणव भारत शिरसाठ (Pranav Bharat Shirsath) (उम्र 20, नि – लोणी स्टेशन ), अभिजीत अभिमन्यू आहेरकर (Abhijeet Abhimanyu Aherkar) (उम्र 20, नि – लोणी कालभोर ) और सौरभ गोविदं इंगले (उम्र 21, नि – ईरानी बस्ती लोणी कालभोर ) को तड़ीपार किया गया है।

शातिर अपराधी प्रणव  शिरसाठ  अपने साथियों के साथ लोणी कालभोर गांव व परिसर में कोयता और घातक हथियारों को पास रखकर नागरिकों, व्यापारियों और अन्य लोगों को डराकर और मारपीट कर उनसे जबरन हफ्ता वसूले किये जाने की जानकारी मिली थी।

लोणी कालभोर, कदमवाकवस्ती परिसर, लोणी स्टेशन (Loni Station) परिसर में जबरन दहशत पैदा किया था। इसलिए नागरिक उसके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे।

पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ने इस गिरोह  के खिलाफ  कार्रवाई करने  का आदेश दिया था।  इसके अनुसार लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन (Loni Kalbhor Police Station) के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मोकाशी (Senior Police Inspector Rajendra Mokashi) ने तीनों को तड़ीपार करने का प्रस्ताव तैयार कर डीसीपी नम्रता पाटिल (DCP Namrata Patil) को भेजा था. पाटिल ने इस प्रस्ताव की जांच कर तीनों को जिले से 2 साल के लिए तड़ीपार करने का आदेश दिया था।

पुलिस इंस्पेक्टर शुभाष काले, सब इंस्पेक्टर अमित गोर, पुलिस हवलदार गणेश सातपुते, अंमलदार संदीप घनवटे, गणेश भापकर, मल्हार ढमढेरे ने तड़ीपार का प्रस्ताव तैयार करने में सहायता की।

 

 

Pune Municipal Corporation | पुणे मनपा बिल्डिंग को साल में सिर्फ एक रुपये किराए पर देगा

CM Uddhav Thackeray | मंत्रिमंडल से इस नेता को बर्खास्त करें, कांग्रेस नेता ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर की ‘यह’ मांग