Pune Crime | पुणे के चिखली में पेंटर की जिंदगी हुई बेरंग ; मजदूरी के पैसों के लिए की हत्या 

पिंपरी (Pimpri News) : पेंटिंग की मजदूरी के पैसे नहीं देने की वजह से रिटायर व्यक्ति की हत्या (Murder) करने का खुलासा हुआ है।  चिखली (Chikhli) के नेवाले बस्ती में 21 सितंबर को यह हत्या (Pune Crime) की गई थी।  चिखली पुलिस (Chikhli Police) ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए  आरोपी पेंटर को छत्तीसगढ़ से कब्जे में लेकर  गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश संतोष साहू (Dinesh Santosh Sahu) (उम्र 19, अवसपारा गुनियारी, तालुका- तकतपुर, जिला- बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ) है।  इस घटना में वीरेंद्र वसंत उमरगी (Virendra Vasant Umargi) (उम्र 40, नि – नेवाले बस्ती, चिखली, मूल नि – विजापुर) की हत्या की गई थी।  वह रिटायर  थे।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र उमरगी ओम लॉजिस्टिक कंपनी (Om Logistics Company) में काम करते थे।  वह से वे  रिटायर हो गए थे. रिटायरमेंट के बाद उन्हें ग्रेच्युटी का पैसा मिला था।  वीरेंद्र का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था जिसकी वजह से वह पिछले तीन महीने से अलग-अलग रह रहे थे।  वीरेंद्र को शराब पीने की लत थी।  दो दिनों से उनका घर बंद था।  उनके दोस्त ने उन्हें कॉल किया था लेकिन उन्होंने फ़ोन  नहीं उठाया।   इसलिए दोस्त ने घर आकर देखा तो उनका शव मिला।

हत्या के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने उमरगी की बिल्डिंग में पेंटिंग के काम के लिए आये कामगार से पूछताछ की।  इनमें से एक कामगार का फ़ोन घटना  के बाद से ही बंद था।  इसलिए उस पर संदेह हुआ। पुलिस ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से आरोपी दिनेश साहू को कब्जे में लिया।  उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने एक दोस्त के साथ मिलकर हत्या (Murder) की है।

 

यह कार्रवाई चिखली पुलिस स्टेशन (Chikhali Police Station) के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सतीश माने (Senior Police Inspector Satish Mane), जांच टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर विवेक कुमटकर, सहायक फौजदार आनंद चव्हाण, पुलिसकर्मी सुनील शिंदे, चेतन सावंत, बाबा गर्जे, विश्वास नाणेकर, चंद्रशेखर चोरघे, विपुल होले, गणेश टिलेकर, कबीर पिंजारी, नूतन कोडे, संतोष सपकाल की टीम ने की।

 

दिल्ली भागने के दौरान लिया कब्जे में

आरोपी पेंटर दिनेश साहू छत्तीसगढ़ से दिल्ली (Delhi) जाने की तैयारी कर रहा था।  इसकी जानकारी पुलिस को मिली।  जानकारी मिली कि आरोपी साहू एक जगह न रूककर अलग-अलग जगहों पर रह रहा है. जब वह बिलासपुर के मंगला चौक के अपने दोस्त के पास था तभी पुलिस (Police) ने उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।  दिनेश मृतक उमरगी के पास पेंटिंग का काम करता था। उमरगी ने उसे पेंटिंग के काम के पैसे नहीं दिए थे. इसी वजह से आरोपी ने उमरगी की हत्या कर दी।  पुलिस पूछताछ में आरोपी साहू ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है।

 

 

Pune Crime | पुणे के भोसरी में सब्सिडी दिलाने के नाम पर दो किसानों को 2 लाख 86 हज़ार रुपए का चूना लगाया

Pune Crime | ‘कात्रज की हत्या हुई !’ पुणे में  झलका फ्लेक्स; उल्टी-सीधी चर्चा शुरू