Pune Crime | पुणे में किराये के फ्लैट में ऑनलाइन जुए का अड्डा! छापा मारनेवाले पुलिस के साथ धक्का मुक्की, 7 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुणे/पिंपरी: Pune Crime | किराये पर फ्लैट लेकर उसमें ऑनलाइन जुए का अड्डा (Online Gambling Hub) शुरू किया था। पुलिस (Police) ने वहां छापा (Raid) मारा तो उनके साथ धक्का मुक्की की (Pune Crime) गई। इस मामले में हिंजवडी पुलिस (Hinjewadi Police) ने 7 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

 

नारदमूनी नंदजी राम (Nardamuni Nandji Ram) (उम्र 30), जयकुमार कुंदन मेहता (Jaykumar Kundan Mehta) (उम्र 18), सतीश कृष्णा कंसारी (Satish Krishna Kansari) (उम्र 29), चिंटुकुमार रामस्वरूप गुप्ता (Chintukumar Ramswaroop Gupta) (उम्र 29), विक्रम महादेव काले (Vikram Mahadev Kale) (उम्र 22, नि. मालशिरस), दीपक अशोककुमार सहा (Deepak Ashokkumar Saha) (उम्र 26), हरीशकुमार जी बैरागी (Harishkumar ji Bairagi) (उम्र 24) गिरफ्तार (Arrest) किए गए लोगों के नाम हैं। यह जुआ अड्डा चंद्रकुमार राकेश रुपवाणी (Chandrakumar Rakesh Rupwani) (नि. रायपूर छत्तीसगढ़) के कहने पर शुरू किया गया है।

 

इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक महादेव भानूदास येलमार (Police Sub Inspector Mahadev Bhanudas Yelmar) ने हिंजवडी पुलिस थाने (Hinjewadi Police Station) में (773/21) शिकायत दी है।

 

आरोपी ने हिंजवडी फेज 2 में हायमाऊट सोसायटी में फ्लैट किराये पर लिया था। सोसायटी में रहनेवाले लोगों को बिना कोई जानकारी दिए अवैध रूप से चंद्रकुमार रुपवाणी के कहने पर ऑनलाइन बैटिंग (Online Betting) का काम शुरू किया। इसकी जानकारी हिंजवडी पुलिस (Hinjewadi Police) को मिली। उन्होने शुक्रवार सुबह सवा चार बजे के आसपास छापा (Raid) मारा। तब वहां उन लोगों को धक्का देकर सरकारी काम में रुकावट डालने का काम किया गया। पुलिस ने इस फ्लैट में से 18 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 वाय फाय राऊटर कुल मिलाकर 4 लाख 22 हजार रुपये का माल जब्त किया है। सहायक पुलिस निरीक्षक काटे (Assistant Police Inspector Katte) जांच कर रहे हैं।

 

Pune Crime | पुणे के निगड़ी में स्कूल में दिन-दहाड़े 17 वर्षीय लड़के पर कोयते से वार

Pune Crime | पुणे के संभाजीनगर में बहु की प्रताड़ना मामले में राष्ट्रवादी के पूर्व महापौर सहित पांच लोगों पर केस दज्र