Pune Crime | पुणे के उद्यमी गौतम पाषाणकर, मंगेश गोले पर करोड़ों की ठगी का केस ; जाने मामला 

पुणे, 16 सितंबर : Pune Crime | देनदारों के तगादा से तंग आकर आत्महत्या करने का चिठ्ठी लिखकर घर छोड़कर चले गए उधमी गौतम पाषाणकर (gautam pashankar) के खिलाफ और एक ठगी का केस दर्ज कराया  गया है।  खराड़ी (Kharadi) में यिनयांग प्रोजेक्ट में दो फ्लैट ग्रहको को बेचे जाने के बावजूद उस पर बक से 2 करोड़ रुपए का कर्ज निकालकर ठगी (Pune Crime) की।

इस मामले में गौतम विश्वानंद पाषाणकर (नि -सेनापति बापट रोड ), मंगेश अनंतराव गोले (नि – हरिगंगा सोसायटी, येरवड़ा  ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में महिपालसिंह विजयसिंह ठाकोर (उम्र 61, नि – वडनेर, तालुका – मालेगांव, जिला – नाशिक ) ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाषाणकर और मंगेश प्रोक्सिमा क्रिएशन के पार्टनर है।  उनकी खराड़ी में यिनयांग प्रोजेक्ट के बिल्डिंग सी में फ्लैट नंबर 902 ठाकोर ने 1 करोड़ 56 लाख 63 हज़ार 987 रुपए में 2015 में खरीदी थी।  लेकिन दोनों ने फ्लैट पर ठाकोर को कब्ज़ा नहीं दिया।
साथ ही महिंदर परसराम मनसे (नि – गीता सोसायटी, कैंप ) ने फ्लैट सी 802  81 लाख 90 हज़ार रुपए में खरीदी थी।   इन दोनों फ्लैट्स कब्ज़ा देने से पहले उस पर व्यंकटेश नागरी सहकारी पतसंस्था, सांगली से 2 करोड़ का कर्ज लेकर शिकायतकर्ता के साथ ठगी की गई।
खराड में इस प्रोजेक्ट के सी बिल्डिंग में पी 101 और 103 नंबर की फ्लैट को लेकर नरेंद्र पाटिल के साथ ठगी करने के मामले में चार दिन पहले शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में उधमी गौतम पाषाणकर सहित तीन लोगों के खिलाफ 2 करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी का केस दर्ज किया गया था।

 

Pune | पुणे के कर्वेनगर फ्लाईओवर पर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत 

Pune | कर्वेनगर में फ्लाईओवर पर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त (crashed) होने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वारजे रामनगर परिसर में रहते थे। बुधवार (Pune) की रात 11 बजे यह घटना हुई.