Pune Crime | पहलवान की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

पिंपरी : Pune Crime | चाकण पुलिस (Chakan Police) की सीमा के तहत शेल पिंपलगांव में गुरुवार की रात कुश्ती का अखाड़ा चलाने वाले एक पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में नागेश उर्फ तात्या सुभाष कराळे (Nagesh Subhash Karale) (37, निवासी शेलपिंपलगांव, खेड, पुणे) ऐसा मृत पहलवान का नाम है। इस मामले में पुलिस (Police) ने शिवकांत शिवराम गायकवाड (Shivkant Shivram Gaikwad) (43, निवासी शेलपिंपलगांव, खेड, पुणे) नामक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। उसके साथ योगेश बाजीराव दौंडकर (Yogesh Bajirao Daundkar) और उसके तीन साथियों के खिलाफ मामला (Case) दर्ज किया गया (Pune Crime) है। इस बारे में गिरीश बालासाहेब कराले (Girish Balasaheb Karale) (29, रा. शेलपिंपलगांव, खेड, पुणे) ने चाकण पुलिस (Chakan Police Station)में शिकायत दर्ज कराई है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शेलपिंपलगांव स्थित मिलिंद बीयर शॉप के पास गुरुवार रात 9 बजे के आसपास पहलवान नागेश कराले अपनी जीप में बैठ रहे थे, तभी वहीं छिपकर मौके का इंतजार कर रहे कार में सवार होकर आए पांच हमलावरों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। कराले ड्राइवर साइड से कूदकर बगल वाले दरवाजे से निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दूसरे हमलवरों ने उस तरफ से आकर फायरिंग की। वारदात में छह राउंड फायर किए गए, इसमें से चार गोलियां लगने से पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें चाकण के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। मगर इलाज से पहले ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

पांच दिन पहले एक शातिर बदमाश की गोली मारकर हत्या के बाद बुधवार की मध्यरात्रि इंस्टाग्राम पर खुन्नस देने का स्टेटस रखने से एक 17 साल के लड़के की हथौड़ी मारकर हत्या की गई। तलेगांव दाभाड़े की यह वारदात ताजा ही थी कि चाकण पुलिस की सीमा के तहत शेल पिंपलगांव में गुरुवार की रात कुश्ती का अखाड़ा चलाने वाले एक पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सप्ताह भर के भीतर हत्या की तीन- तीन वारदातों से पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) परिक्षेत्र में कानून- व्यवस्था (Law and order) पर सवाल खड़ा हुआ है। पुरानी रंजिश में घटी इस घटना से पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) समेत समस्त पुणे जिले (Pune District) में खलबली मच गई है। हत्या की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके फुटेज से वारदात की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। फुटेज हासिल कर हमलावरों को ढूंढने के लिए पुलिस की चार टीम रवाना की गई है। अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है, जबकि अन्यों की तलाश जारी है।

 

 

 

 

Pune Crime | पुणे की महिला के साथ ‘लफडा’! भोर के 29 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या; होटल व्यवसायिक सहित महिला के खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में एफआईआर

 

Koregaon Bhima Commission | कोरेगाव भीमा जांच आयोग को रिपोर्ट पेश करने के लिए 6 महीने और मिले