Pune Crime | बॉलपॉइंट पेन से पकड़े गए कुख्यात सेंधमार

पुणे : Pune Crime | यह एक बार फिर साबित हो गया है कि पुलिस (Police) की चौकस निगाह से कुछ नहीं बचता। पुणे की विमानतल पुलिस (Vimantal Police) ने एक कुख्यात अपराधी और उसके साथी को सिर्फ एक बॉलपॉइंट पेन से गिरफ्तार (Arrest) किया है और नौ चोरी के मामलों का खुलासा कर उनके पास से 29 लाख रुपये का माल बरामद किया (Pune Crime) गया हैं। उसके साथ सराफा को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गजराज मोतीलाल वर्मा (Gajraj Motilal Varma) (38, निवाड़ी पानमला, धायरी वडगांव, मूल निवासी कोटरीता, मध्यप्रदेश), गोरे उर्फ गणेश रती राणा (Ganesh Rati Rana) (32) व शशिकांत भिमराव जाधव (Shashikant Bhimrao Jadhav) (32, निवासी सोलापूर) है।

 

एयरपोर्ट क्षेत्र निवासी अरविंद हिंगे (Arvind Hinge) के बंद फ्लैट में चोरों ने सेंध लगाई और 18 तोला वजन के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। इस तरह की घटना अक्टूबर माह में हुई थी। मामला एयरपोर्ट थाने (airport police station) में दर्ज किया गया था, जिसकी जांच चल रही थी। इस बीच, राष्ट्रपति के पुणे आने के समय हवाईअड्डा पुलिस को आधी रात को सुरक्षा के बीच तैनात कर दिया गया था। इसके साथ ही सीमा पर गश्त भी की जा रही थी। वहीं सुरक्षा गार्ड ने चार पहिया वाहन से सोसायटी से चोरी करने आए चोरों की साजिश को नाकाम कर दिया.  उसकी चीख पुकार सुनकर चोर चौपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गया। यह जानकारी विमानतल पुलिस के स्क्वाड को मिली। आनन-फानन में वरिष्ठ निरीक्षक भरत जाधव (Senior Inspector Bharat Jadhav) ने टीम को आरोपियों की तलाश करने का निर्देश दिया और उस कार में एक दस्ता भेजा।

 

पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। इसमें सेंधमारी के उपकरण और एक बॉलपॉइंट पेन था। बॉल पेन पर अरविंद हिंगे का नाम लिखा हुआ था। वहीं, पुलिस को पता चला कि चोरी के मामले में अरविंद हिंगे शिकायतकर्ता थे। ऐसे में पुलिस का शक और भी मजबूत हो गया। इसी बीच गुजरते गजराज को भी पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद उसने कहा कि उसने पिछले कुछ महीनों में गोर उर्फ ​​गणेश की मदद से कई अपराध किए हैं। उनसे एयरपोर्ट थाने की सीमा के भीतर 9 अपराध उजागर हुए। दोनों ने चुराए गए सोने के जेवर सराफ शशिकांत जाधव (Shashikant Jadhav) को बेचे थे। पुलिस ने चोरी का सोना लेने के आरोप में शशिकांत को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 29 लाख 20 हजार रुपये के जेवर जब्त किए गए हैं। पुलिस रिकॉर्ड में गजराज और गौरे उर्फ ​​गणेश शातिर अपराधी हैं। उनके खिलाफ अब तक 24 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्हें पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। गजराज अभी-अभी जेल से छूटा था। उसके बाद से उसने फिर से अपराध किया है। वह चोरी में अच्छा माहिर है। इस कार्रवाई को उपायुक्त  रोहिदास पवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक भरत जाधव, पुलिस निरीक्षक मंगेश जगताप, जांच दस्ते अधिकारी सचिन जाधव, नाना करचे, गिरीश नानेकर, सहायक फौजदार अविनाश शेवाले, उमेश धेण्डे और उनकी टीम ने अंजाम दिया।

 

 

 

Pune Crime | शादी के तिलक समारोह से पहले ही 20 वर्षीय युवक को उतारा मौत के घाट

 

Pune Crime | हिंदी फिल्मों की स्टाइल में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़