Pune Crime News | खड़की इलाके में दो ईरानी समूहों के बीच हिंसक झड़प, दोनों ने दर्ज कराई मामला

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – पुणे (Pune Crime News) के खड़की क्षेत्र (Khadki area) में दो ईरानी समूह आपस में भीड़ गए। दोनों तरफ से शिकायत दर्ज (complaint filed) कराई गयी है। चुगली करने के आरोप में एक महिला को 10 से 15 लोगों ने पीटा। उसके बाद एक व्यक्ति को पुलिस (Police) का मुखबिर होने के शक में 15 से 20 लोगों ने जमकर पीटा।

इस मामले में खडकी पुलिस थाने (Khadki Police Station) में सकिना फिरोज इराणी (Sakina Firoz Irani) (49) ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने 10 से 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कर लिया है। वहीं जैनब इराणी (Zainab Irani) (37) के शिकायत पर खड़की थाने में 15 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

खड़की पुलिस (Khadki Police) के मुताबिक, जैनब के शिकायत के मुताबिक वह महात्मा गांधी कॉलोनी (Mahatma Gandhi Colony) में घर के पास परिवार के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान आरोपी सकीना फिरोज इराणी और फाथीमा कजन इराणी मौके पर पहुंचे। उनका तर्क था कि आप पुलिस (Police) के मुखबिर हैं, आप चुपके से पुलिस को हमारे बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं। मौके पर मौजूद अन्य आरोपियों ने दोनों के घर पर पथराव कर दोनों से साथ गाली-गलौच और मारपीट की। खड़की पुलिस (Khadki Police) ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

सकीना की शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने शिकायतकर्ता से बहस करते हुए कहा कि वह हमारे बारे में चुगली कर रहा था।

साथ ही 10 से 15 पुरुष और महिलाओं ने आकर उनके साथ मारपीट की।

 

 

Pune Crime News In Hindi | कुख्यात अपराधी पप्पू वाडेकर की हत्या, पुणे जिले में खलबली

 

Pune News | मनाही के बाद भी नहीं माने सैलानी; पर्यटन स्थलों पर मची धूम; सिंहगढ़ में 177 और लोनावला में 263 सैलानी दंडित