Pune Crime News | … नहीं तो गोली मार देंगे! 2 करोड़ फिरौती, ठगी मामले में उद्यमी नानासाहेब गायकवाड, गणेश गायकवाड और दीपक गवारे के खिलाफ FIR दर्ज

पुणे (Pune news) : ऑनलाइन टीम- (Pune Crime News) जमीन के विवाद में 2 करोड़ फिरौती (ransom), ठगी के मामले में उद्यमी नानासाहेब गायकवाड (Nanasaheb Gaikwad), गणेश गायकवाड (Ganesh Gaikwad) और दीपक गवारे (Deepak Gaware) के खिलाफ चतु:शृन्गी पुलिस थाने (chaturshringi police station) में एफआईआर (FIR) दर्ज किया है| Ransom, cheating case filed against Ganesh alias kedar Nanasaheb Gaikwad, Nanasaheb Shankarrao Gaikwad and Deepak Nivratti Gaware. गणेश उर्फ केदार नानासाहेब गायकवाड (Kedar Nanasaheb Gaikwad) (36), नानासाहेब शंकरराव गायकवाड (Nanasaheb Shankarrao Gaikwad) और दीपक निवृत्ती गवारे (Deepak Nivritti Gaware) (नि. जेएम रोड, पुणे) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। (Pune Crime News)

25 वर्षीय व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज किए गए एफआईआर (FIR) के अनुसार 2010 में दर्ज अपराध के आरोपी (Criminal) ने शिकाअतकर्ता के पिता से बालेवाडी स्थित 90 गुंठा जमीन का व्यवहार किया था। प्रति गुंठा दर 3 लाख रुपया निर्धारित हुआ। उसने सिर्फ 15 लाख रुपये दिए थे। बाकी के रकम दिए ही नहीं। तब से अप्रैल 2021 तक शिकायतकर्ता नानासाहेब गायकवाड (Nanasaheb Gaikwad) और गणेश गायकवाड (Ganesh Gaikwad) के संपर्क में है। गायकवाड पिता-पुत्र ने शिकायतकर्ता को जमीन वापस देने के लिए 2 करोड़ रुपये की फिरौती तो मांगी ही साथ ही जमीन वापस मांगने पर गोली मारने की धमकी दी।

इस बीच नानासाहेब गायकवाड (Nanasaheb Gaikwad) और गणेश गायकवाड (Ganesh Gaikwad) के खिलाफ पुणे (Pune) के क्राइम ब्रांच (crime branch) से शिकायत की गई।

पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta), सह आयुक्त रवींद्र शिसवे (Ravindra Shisve), क्राइम ब्रांच (crime branch) के अप्पर आयुक्त अशोक मोराले.

उपायुक्त श्रीनिवास घाडगे ने शिकायतकर्ता को फिरौती विरोधी दस्ते को शिकायत देने को कहा।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे ने किया। उसके बाद अपराध दर्ज किया गया।

चतु:शृन्गी पुलिस थाने (chaturshringi police station) में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया और इस मामले की अधिक जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे (Balaji Pandhare) कर रहे हैं।

 

 

 

Cinematograph Bill 2021 | अब बच्चों को थिएटर में दिखाना होगा उम्र प्रमाण पत्र

 

Anil deshmukh Case | “अनिल देशमुख के PA जांच में मदद नहीं कर रहे, कहते हैं सचिन वाझे को पहचानते नहीं’’ ईडी की जानकारी