Pune Crime | पुणे-पंढरपुर मार्ग में कुख्यात गुंडा गणेश रासकर का गेम, सिर पर फायरिंग कर किया खत्म 

 

पुणे/नीरा , 17 जुलाई : (Pune Crime) जिले के पुरंदर तालुका के नीरा में शुक्रवार की शाम 7 बजे पुणे-पंढरपुर पालकी मार्ग में एक दुकान के पास फायरिंग की घटना (Pune Crime) घटी। इस फायरिंग में नीरा का  कुख्यात गुंडा गणेश रासकर Ganesh Vitthal Raskar (उम्र 35, नि – नीरा स्टेशन मस्जिद के पास ) मारा गया।  गुंडे गणेश रासकर का गेम  होने की वजह से काफी खलबली मच गई।  आरोपियों की पहचान हो गई है।  पुणे ग्रामीण पुलिस Pune Rural Police ने परिसर में नाकेबंदी की है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 7 बजे नीरा के पुणे-पंढरपुर पालकी हाईवे में एसटी स्टैंड के पास गुंडा गणेश विट्ठल रासकर Ganesh Vitthal Raskar पल्सर गाडी से आया था. कहा जा रहा है कि उस पर पीछे से फायरिंग की गई है।  उसके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगने से छेद हो गया था. उसे पहले नीरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था।  लेकिन कहा जा रहा है कि उपचार से पहले ही  जख्मी रासकर की मौत हो गई थी।  आगे की जांच के लिए शव को जेजुरी ग्रामीण हॉस्पिटल भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर पुणे ग्रामीण के बारामती विभाग के अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट मिलिंद मोहिते, भोर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी और नीरा पुलिस व जेजुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर सुनील महाडिक घटनास्थल पर पहुंचे। आगे की जांच चल रही है।
जानकारी मिली है कि गौरव लखड़े और निखिल डावरे (नि – फलटण, जिला -सातारा ) ने देसी पिस्टौल से गणेश रासकर पर फायरिंग की थी।  पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।

 

SSC Website Crash | 10वी बोर्ड का वेबसाइट हैक? राज्य सरकार ने दिया महत्वपूर्ण आदेश 

(SSC website crash) शुक्रवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया।  http://result.mh-ssc.ac.in और  mahahsscboard.in वेबसाइट पर रिजल्ट (SSC website crash) घोषित किया जाता रहा है।  लेकिन वेबसाइट के क्रैश (website crash) होने की जानकारी सामने आने के बाद विधार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।