Pune Crime | शॉकिंग! पुणे-नासिक महामार्ग स्थित खेड घाट में युवक की हत्या; शव को घाटी में फेंकने से मची खलबली

पुणे : युवक की हत्या (Murder) कर शव को घाटी में फेंकने (Dead Bod Thrown into Valley) की घटना से पुणे (Pune Crime) जिले के खेड  तालुके (Khed Taluka) में खलबली मच गई है। पुणे-नासिक महामार्ग (Pune-Nashik Highway) पर स्थित खेड घाट में युवक की हत्या कर उसके शव को घाटी में फेंक दिया। यह हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना (Pune Crime) की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

स्वप्नील सखाराम चौधरी (Swapnil Sakharam Choudhary) (उम्र 25, आंबेओहल, खरपुडी बुद्रुक, ता. खेड) की हत्या हुई है। पुणे-नासिक महामार्ग पर नए बायपास खेड घाट (Khed Ghat) में चौधरी की हत्या सोमवार रात की गई। चौधरी को शराब पिलाकर उसकी हत्या (Pune Crime) कर दी और महामार्ग से सटे खोल घाटी में उसके शव को फेंक दिया, यह जानकारी पुलिस ने दी।

 

घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन पाटिल (Sub-Divisional Police Officer Sudarshan Patil), खेड पुलिस थाने (Khed Police Station) के पुलिस निरीक्षक सतीश गुरव (Police Inspector Satish Gurav), महिला पुलिस उपनिरीक्षक वर्षाराणी घाटे (PSI Varsharani Ghate), सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल लाड (Assistant Police Inspector Rahul Lad)  ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया। युवक के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई है।

 

खेड उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन पाटिल ने कहा कि जिस युवक की हत्या हुई है वह खेड तालुके के खरपुडी (Kharpudi) का है, उसे खेड घाट में कौन लेकर आया, किसलिए लाया और उसकी हत्या किसने की, इसकी जांच शुरू है। साथ ही जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया जाएगा।

 

 

Ahmednagar Crime | 10वीं, 12वीं का प्रश्नपत्र ले जा रहे टेम्पो में भयंकर आग

Pune Crime | पुणे के मार्केटयार्ड इलाके के चाफलकर कॉलोनी में सुबह-सुबह हंगामा! चोरों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने खुद की सुरक्षा के लिए की फायरिंग