Pune Crime | मंचर में खेत मजदुर की हत्या; फरार आरोपी गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन Pune Crime | मंचर के खेत मजदुर की फांसी पर लटककर हत्या करके फरार हुए दीपक सालुंखे उर्फ़ फारूक (उम्र 40 ) को स्थानीय क्राइम ब्रांच की पुणे ग्रामीण पुलिस की टीम ने लोनावला से गिरफ्तार कर लिया है। सालुंखे के मुंबई का शातिर अपराधी होने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई है। उसके खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में गंभीर अपराध दर्ज है।

मंचर पुलिस स्टेशन की सीमा में खेत मजदुर कैलाश सोमनाथ ठाकुर (उम्र 50 ) की गुरुवार 8 जुलाई को फांसी पर लटकाकर आरोपी सालुंखे ने उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही वह फरार था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख ने स्थानीय सीआईडी ब्रांच, पुणे ग्रामीण पुलिस इंस्पेक्टर पद्माकर घनवट को निर्देश देकर पुलिस टीम कार्यान्वित करने के लिए कहा था।

Join our Telegramfacebook page for every update

पुलिस टीम को मंचर व आसपास के परिसर में आरोपी की तलाश और जांच के दौरान मुखबिर से पता चला कि आरोपी दीपक सालुंखे उर्फ़ फारूक अपराध करने के बाद से ही फरार है। वह लोनावला में है और मुंबई की तरफ जाने की फ़िराक में लगा है। जांच टीम के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर नेताजी गंधारे, पुलिस नाइक हनुमंत पासलकर, विक्रम तापकीर, दीपक साबले, सचिन गायकवाड़, वाघमारे, संदीप वारे, अक्षय नवले, नीलेश सुपेकर, अक्षय जावले की टीम ने लोनावला में भेष बदलकर जाल बिछाया।

उन्होंने कामगार कट्टा एसटी स्टैंड से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह दीपक विष्णु सालुंखे उर्फ़ फारुख उर्फ़ कालू (उम्र 42, मुल नि – कांदिवली चारकोप हिंदुस्तान नाका, मालाड वेस्ट, मुंबई, फ़िलहाल नि – मुलेवड़ी रोड, मंचर, तहसील आंबेगांव जिला-पुणे ) है। उसकी मेडिकल जांच करवा कर उसे मंचर पुलिस को सौंप दिया गया। आगे की जांच मंचर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर सुधाकर कोरे कर रहे है।