Pune Crime | पुणे के आंबील ओढ़ा में ‘भगवान जिसे बचाये उसे कौन मार पाए’ ! मां ने अपने बच्चे को ओढ़ा में फेंका, लेकिन बच्चा सकुशल 

पुणे, 25 अगस्त : Pune Crime | अनैतिक संबंध (immoral relationship) से हुए बच्चे से होने वाली बदनामी से बचने के लिए जन्मदाता मां ने एक दिन के शिशु को ओढ़ा में फेंके जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।  यह घटना पुणे (Pune Crime) में घटी है।  घटना पुणे के आंबील ओढ़ा (Ambil Odha) से सामने आई है।  बच्चे को ओढ़ा में डालने वाली मां के खिलाफ दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन (Dattawadi Police Station) में केस दर्ज किया गया है।

दत्तवाड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सब इंस्पेक्टर स्वप्निल लोहार अपने सहकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे।
गश्त लगाने के दौरान दांडेकर पुल के  आंबील ओढ़ा में नागरिकों की भीड़ देखने को मिली।  आंबील ओढ़ा के किराने की कीचड़ में एक नवजात जिंदा  शिशु मिला।   इस वजह से परिसर के लोग यहां हुए थे।  पुलिस ने  मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया और उसे तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।  जांच के दौरान नागरिकों से जानकारी मिली कि अनैतिक संबंध से एक महिला ने बच्चे से होने वाली बदनामी से बचने के लिए बच्चे को फेंक दिया है।  इस मामले में निर्दयी मां आरती निखिल बोडके (उम्र 29, नि – दांडेकर पुल, पुणे ) के खिलाफ दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Pune News | पुणे-नाशिक हाईवे में चांडोली के पास तेज़ गति से जा रही ट्रक से टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत, एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी 

 तेज़ गति से जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर (accident) मार दी।  इस घटना में बाइकसवार एक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि घटना में एक अन्य जख्मी हो गए । यह दुर्घटना (Pune News)  मंगलवार की शाम 6 बजे पुणे-नाशिक हाईवे (Pune-Nashik Highway) के चांडोली फाटा में घटी।