Pune Crime | पुणे के बिबवेवाड़ी में मनपा कर्मचारी निकला बड़ा मोबाइल चोर , 2 लाख का माल जब्त 

पुणे (Pune News), 11 सितंबर : पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में कार्यरत एक कर्मचारी दवारा पुणे (Pune Crime ) शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मोबाइल चोरी करने की चौंकाने वाली घटना (Pune Crime) सामने आई है।  बिबवेवाड़ी पुलिस (Bibwewadi Police) दवारा गिरफ्तार (Arrest) आरोपी से 1 लाख 88 रुपए कीमत का 21 मोबाइल जब्त किया है।  गिरफ्तार आरोपी का नाम तानाजी शहाजी रणदिवे (Tanaji Shahaji Ranadive) (उम्र 33 वर्ष, नि – शांतिनगर, रामटेकडी, हड़पसर) है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुणे (Pune) शहर में पिछले कुछ दिनों से मोबाइल चोरी (mobile theft) के मामले बढ़ गए है।  इसे देखते हुए चोर को पकड़ने के लिए बिबवेवाड़ी पुलिस स्टेशन (Bibwewadi Police Station) की टीम क्षेत्र में गश्त लगा रही थी।

 

इसी दौरान पुलिस अंमलदार सतीश मोरे (Satish More) को महावीर गार्डन के पास मुख्य सड़क के गंगाराम रोड में चोरी का मोबाइल बेचने के लिए एक व्यक्ति के आने की जानकारी मिली।

 

मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया। इस दौरान पुलिस को तानाजी सड़क से आते जाते नागरिकों को मोबाइल बेचता नज़र आया।  इसके बाद पुलिस ने उसे कस्टडी (Police Custody) में लेकर उसकी तलाशी ली।  उसके पास से 6 मोबाइल मिले।  इसे लेकर पूछताछ करने पर वह इधर उधर की बातें बताने लगा।

 

50 से अधिक मोबाइल चोरी

पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। उसने बताया कि वह पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करता है।  कर्ज वापस करने के लिए उसने बिबवेवाड़ी, मार्केट यार्ड परिसर से 50 से अधिक मोबाइल चोरी की है।  साथ ही कुछ मोबाइल पहचान के लोगों को बेच भी चुका है।

यह कार्रवाई डीसीपी नम्रता पाटिल (DCP Namrata Patil) के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुनील झावरे , पुलिस इंस्पेक्टर क्राइम अनीता हिरवरकर के निर्देश पर सहायक पुलिस इंस्पेक्टर राजेश उसकंवाकर, पुलिस अंमलदार सतीश मोरे, तानाजी सागर, राहुल शेलार ने की।

 

 

Crime News | महिला पुलिस का अधिकारी के साथ अश्लील Video हुआ Viral, पति ने देखा फिर …

Pune Anti Corruption | सहायक पुलिस निरीक्षक ने बिचौलियों के माध्यम से शिकायतकर्ता से किया था ‘संपर्क’, जानें क्या है इनसाईड स्टोरी