Pune Crime | महाराष्ट्र के पुणे में ट्रेनी महिला डॉक्टर के बाथरूम-बैडरूम में स्पाई कैमरा लगाने वाले एमडी डॉक्टर सुजीत जगताप को जमानत मिली 

 

पुणे, 17 जुलाई : (Pune Crime) ट्रेनी महिला डॉक्टर के बाथरूम और बैडरूम में स्पाई कैमरा (spy camera) लगाने वाले (Pune Crime) एमडी डॉक्टर को 30 हज़ार रुपए के मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दे दी है।  डॉ. का नाम सुजीत आबाजीराव जगताप (Dr. Sujit Abajirao Jagtap) है।

जगताप के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharti Vidyapeeth Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  जगताप मष्तिस्क रोग विशेषज्ञ है।  वह एक कॉलेज में  लेक्चरर भी है।  इसकी  वजह से उसकी ट्रेनी महिला डॉक्टर से अच्छी पहचान हो गई थी।  उसने चुपके से उसके कमरे का नकली चाबी बनवा लिया था।  महिला डॉक्टर जब हॉस्पिटल में थी उसने उसके कमरे का दरवाजा खोलकर उसके बैडरूम और बाथरूम में बल्ब जैसा स्पाई कैमरा लगा दिया।  केस दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सरकारी वकील  ने कोर्ट में दलील दी थी कि अगर आरोपी को जमानत दी जाती है तो वह जांच में दिक्कत पैदा कर सकता है।  साथ ही एक ही हॉस्पिटल में काम करने की वजह से वह पीड़ित को धमका सकता है।  इसलिए डॉ. जगताप को जमानत नहीं दी जाए।  लेकिन आरोपी के वकील ने दलील दी कि जिन धाराओं में केस दर्ज हुआ है  उसमे जमानत मिल सकती है।  मामले का फैसला आने में काफी देरी होने की संभावना है।  इससे उसके काम पर गलत असर हो सकता है।  दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी की जमानत मंजूर कर ली।

 

SSC Website Crash | 10वी बोर्ड का वेबसाइट हैक? राज्य सरकार ने दिया महत्वपूर्ण आदेश 

शुक्रवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया।  http://result.mh-ssc.ac.in और  mahahsscboard.in वेबसाइट पर रिजल्ट (SSC website crash) घोषित किया जाता रहा है।  लेकिन वेबसाइट के क्रैश (website crash) होने की जानकारी सामने आने के बाद विधार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।