Pune Crime | कोंढवा के मंगेश माने गैंग पर लगा मकोका! पुलिस कमिश्‍नर अमिताभ गुप्‍ता की 62वीं MCOCA कार्रवाई

पुणे  : Pune Crime | कोंढवा परिसर में दहशत पैदा करके हत्‍या (murder) का प्रयास, फिरौती वसूलने जैसे अपराध को अंजाम देने वाला आरोपी मंगेश माने (mangesh mane) व उसके गैंग के अन्‍य 5 लोगों के खिलाफ महाराष्‍ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) कानून के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस कमिश्‍नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) के मार्गदर्शन में मकोका के तहत (Pune Crime) की गई यह 62वीं कार्रवाई है.

इस मामले में मंगेश अनिल माने (उम्र 26, नि. अपर इंदिरानगर, बिबवेवाड़ी), लाडप्‍पा उर्फ अखिलेश उर्फ लाडया चंद्रकांत कलशेट्टी (उम्र 20, नि. गोकुलनगर, कोंढवा बुद्रुक), सूरज अंकुश बोकडे (उम्र 22, नि. माऊलीनगर, कोंढवा), सागर कृष्‍णा जाधव ( नि. सासवड, अपर बिबवेवाड़ी), प्रथमेश रमेश हनालनंदे ( नि. तिलकनगर, कोंढवा), प्रतीक रमेश हनालनंदे ( नि. तिलकनगर, कोंढवा) के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की गई है.

मंगेश माने व उसके गैंग पर कोंढवा पुलिस स्‍टेशन में शारीरिक हिंसा के 10 मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई किए जाने के बाद उसने फिर से अपराध किया. उसके खिलाफ कोंढवा, बिबवेवाड़ी, भारती विद़्यापीठ पुलिस स्‍टेशन परिसर में दहशत पैदा करने का आरोप है. वह लोगों को धमकाने, हत्‍या का प्रयास, मारपीट, जानलेवा हमला, बिना परमिट हथियार रखने और फिरौती मांगने जैसे अपराध करता रहा है.

कोंढवा पुलिस स्‍टेशन के सीनियर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सरदार पटेल को सहायक आयुक्‍त राजेंद्र गलांडे व डीसीपी नम्रता पाटिल के जरिये मकोका की कार्रवाई का प्रस्‍ताव अपर पुलिस कमिश्‍नर नामदेव चव्‍हाण को भेजा था. उन्‍होंने इस प्रस्‍ताव को मंजूर कर लिया. प्रस्‍ताव तैयार करने में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर जगन्‍नाथ जानकर, पुलिस इंस्‍पेक्‍टर गोकुल राउत, सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर स्‍वराज पाटिल,  एपीआई अनिल सुरवसे, अंमलदार जगदीश पाटिल, राजेंद्र ननावरे, रुपनवर ने मदद की.

Pune Crime | पुणे के वडगांवशेरी में 16 वर्षीय युवती का गर्भपात कराने वाला प्रेमी और उसका साथी गिरफ्तारSameer Wankhede | समीर वानखेडे की जांच राज्य सरकार की ‘इस’ समिति द्वारा की जाएगी