Pune Crime | वाहन चोरी करनेवाले दो अपराधियों को मार्केटयार्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे : Pune Crime | मार्केटयार्द पुलिस थाने की सीमा में वाहन चोरी की जांच करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार (arrest) किए गए आरोपी के पास से एक टूव्हीलर जब्त कर एक अपराध का खुलासा (Pune Crime) किया है। यह कार्रवाई पुणे के मार्केटयार्ड (Marketyard of Pune) स्थित आंबेडकरनगर रिक्शा स्टैंड (ambedkarnagar rickshaw stand) के पास जाल बिछाकर की गई।

जैद जमीर दलाल (उम्र 20, नि. घोरपडी पेठ, मोमिनपुरा कब्रिस्तान के पास, पुणे) और जैद अमजद खान (उम्र 19 नि. गुरुवार पेठ पुणे) को गिरफ्तार किया गया है। मार्केटयार्ड थाने की जांच टीम गुरुवार को पेट्रोलिंग कर रही थी। उस समय पुलिस अंमलदार अनिस शेख को जानकारी मिली कि रिक्शा स्टैंड के पास दो अपराधी सुजुकी एक्सेस मोपेड गाड़ी पर आए हैं। उनके द्वारा कोई तो गंभीर अपराध करने का शक है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास जो टूव्हीलर थी उसके बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने वाहन पोर्टल एप पर गाड़ी की जानकारी ली। गाड़ी मालिक के मोबाइल पर फोन कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी गाड़ी चोरी हो गई है। साथ ही इस बारे में डेक्कन पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को डेक्कन पुलिस के कब्जे में दिया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग नामदेव चव्हाण, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 5 नम्रता पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र गलांडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ए वी देशपांडे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) सविता ढमढेरे की सूचना के अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक कदम, पुलिस हवलदार हिरवले, जाधव, अनिस शेख, स्वप्निल कदम, संदीप सूर्यवंशी, लोणकर, अनिरुद्ध गायकवाड की टीम ने की।

 

Pune News | पालतू जानवरों के लिए बनेगा औंध में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

Covid-19 Vaccine | उद्योगनगरी की 2 लाख की आबादी कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज से दूर