Pune Crime | शातिर अपराधी ओंकार बाणखेले हत्या मामले में 7 लोग गिरफ्तार

मंचर, 5 अगस्त : (Pune Crime) मंचर के शातिर अपराधी ओंकार उर्फ़ राण्या बाणखेले (उम्र 25 ) की एकलहरे में गोली मारकर हत्या (murder)  करने के मामले में शामिल 9 आरोपियों में से 7 आरोपियों को स्थानीय क्राइम ब्रांच (local crime branch) और मंचर पुलिस (Manchar Police) ने गिरफ्तार (arrest) कर लिया है। (Pune Crime) आरोपियों को घोड़ेगांव कोर्ट (Ghorgaon Court) ने शनिवार तक पुलिस कस्टडी (police custody) में भेज दिया है।  इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी फरार है जिसे पुलिस (police) तलाश रही है।

 

इस मामले ओंकार बाणखेले के भाई मयूर बाणखेले ने मंचर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था।  इस मामले में चेतन सत्यवान गायकवाड़ (उम्र 19 ), राम सुरेश जाधव (उम्र 22 ), सौरभ कैलाश पोखरकर (उम्र 19 ), आकाश संतोष खैरे (उम्र 20 ), लुट्या उर्फ़ तुषार नितिन मोरडे सहित दो नाबालिग को पुलिस (Pune Crime)ने गिरफ्तार किया है।  इस मामले में शामिल संतोष सुनील जाधव और पवन सुधीर थोरात फरार है।
संतोष जाधव ने अपने सोशल मीडिया पर ‘सूर्य उगते ही तुम्हे समाप्त कर दूंगा।’  इस तरह का स्टेटस डाला था।  इसका जवाब देते हुए ओंकार ने लिखा  था कि संतोष जाधव से मिलेंगे और ठोकेंगे। किसी को भी आने दो। उसके दवारा ऐसा स्टेटस डालने की वजह से तीन अज्ञात लोगों ने एकलहरे गांव की  सीमा में सुल्तानपुर रोड पर  बाइक से आकर ओंकार उर्फ़ राण्या बाणखेले पर रविवार 1 अगस्त को दिन-दहाड़े फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

 

Pune News | पुणे में कोरोना प्रतिबंध पर अमृता फडणवीस का फूटा गुस्सा, कहा…(Video)

कोरोना संक्रमण (coronavirus) में गिरावट आने की पृष्ठभूमि पर राज्य के कुछ जिलों में प्रतिबंध में ढील देने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है। साथ ही मनपा को अपने-अपने इलाके की स्थिति के आधार पर निर्णय लेने को कहा गया है। तब से, मुंबई (mumbai) मनपा ने शहर में अधिकांश प्रतिबंध हटा दिए हैं। हालांकि पुणे (pune news) के मामले में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस पर विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) ने नाराजगी जताई है।