Pune Crime | पुणे के मंचर में चोरी के संदेह में मारपीट कर युवक की हत्या, मंचर पुलिस दवारा 4 लोग गिरफ्तार 

 

पुणे, 16 अगस्त : (Pune Crime) किराना माल की दुकान में चोरी करने के संदेह में क्रिकेट के बैट व बेल्ट से की गई मारपीट में एक की मौत हो गई।  मंचर पुलिस (Manchar Police) ने हत्या (murder) का केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया है।  इस घटना (Pune Crime) में विकी गणपत भोसले (उम्र 24, नि – पटिलवाड़ा, मंचर, तहसील – आंबेगांव ) की हत्या हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गणेश पांडुरंग बोहाड़े, संतोष सुखदेव जाधव, सार्थक संजय वलसे और पिंटू उर्फ़ रवींद्र दौलत थोरात (सभी नि – मंचर, तहसील – आंबेगांव ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  यह घटना मंचर के मुलेवाडी रोड में शनिवार की रात 8 बजे घटी।
इस मामले में मार्तंड योगेश गणपत भोसले (उम्र 27, नि-  पटिलवाड़ा, मंचर, तहसील – आंबेगांव  ) ने मंचर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  इस घटना को लेकर मंचर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मार्तंड व विकी भोसले भाई है।  वे मूल रूप से जुन्नर तालुका के हिवरे, भोरवाड़ी के रहने वाले है और फ़िलहाल मंचर में रहते है।  जागरण करना उनका पारंपरिक काम है।  गणेश बोहाड़े की जय आंबे नामक किराना दुकान है।  इस दुकान से जून महीने में विकी दवारा चोरी करने का गणेश को  संदेह था। तभी से वह विकी को तलाश रहा था।
14 अगस्त की रात मुळेवाडी रोड पर आरोपियों को विकी मिल गया।  उन्होंने विकी के साथ गाली-गलौज कर क्रिकेट बैट व बेल्ट से उसके पैर, पीठ, मुंह और सिर पर मारा।   इस घटना में उसकी मौत हो गई।  मंचर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Pune Crime | पुणे के हवेली तालुका के कोरेगांव मूल गांव  में सीबीआई का अधिकारी बताकर सीनियर सिटीज़न का अपहरण, मारपीट और लूटपाट; महिला सहित दो पर केस दर्ज

सीबीआई (CBI) का अधिकारी बताकर घर में घुसकर लैपटॉप, मोबाइल, डॉक्युमेंट्स कब्जे ले लेकर सीनियर सिटीज़न (senior citizen) नागरिक का अपहरण (kidnapping) कर मारपीट (assault) करने की घटना सामने आई है।  इस मामले (Pune Crime) में लोणी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.