Pune Crime | पुणे के येरवड़ा, नगर रोड क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ; 14 ट्रक माल जब्त
सड़क पर विक्रेताओं दवारा किये गए अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई
वडगाव शेरी (Wadgaon Sheri News), 13 अगस्त : Pune Crime | येरवड़ा (Yerwada) और नगर रोड क्षेत्रीय कार्यालय (Nagar Road Regional Office) के तहत गुरुवार को सड़क पर विक्रेताओं दवारा किये गए अतिक्रमण (Encroachment) पर बड़ी कार्रवाई की गई। येरवड़ा के पर्णकुटी में शुरू हुई यह कार्रवाई खराड़ी के पुणे मनपा (Pune Municipal) की सीमा तक की गई। कार्रवाई के दौरान 14 ट्रक माल जब्त (Pune Crime) किया गया।
—————————————————————————————————————————–
Bhusawal | भाजप नगरसेवक खरात समेत 5 लोग 2 साल के लिए तड़ीपार
BHR Scam | बीएचआर पतसंस्था घोटाला व ठगी मामले में सुनील झंवर को 10 दिन की पुलिस कस्टडी
Comments are closed.