Pune Crime | पुणे के कोरेगांव पार्क में निवेशकों से करोड़ों की ठगी ! विदेश भाग रहे एम जी इंटरप्राइज़ेज़ के अलनेश सोमजी, पत्नी डिंपल सोमजी को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा ; दम्पत्ति को कब्जे में लेकर क्राइम ब्रांच की टीम पुणे के लिए रवाना
पुणे (Pune News) : निवेश की गई रकम पर वार्षिक 24% ब्याज देने का झांसा देकर पुणे (Pune Crime) के कई नागरिकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। लोगों के साथ ठगी (Fraud) करने वाले सोमजी दम्पत्ति को पुणे पुलिस (Pune Police) की क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल 2 (Crime Branch Anti-Extortion Cell 2) की पुलिस ने एयरपोर्ट से कस्टडी (Custody) में लिया है। सोमजी दम्पत्ति श्रीलंका के रास्ते कनाडा भागने की फ़िराक में थे। यह जानकारी सामने आई है।
क्या है मामला ?
Pune Crime | येरवडा जेल में मकोका के तहत बंद आरोपी का जन्मदिन मनानेवाले 11 समर्थकों पर कार्रवाई
Comments are closed.