पुणे, 14 सितंबर : Pune Crime | आगे चेकिंग चल रही है। आप अपने गले का चेन निकलकर रखे। यह कहकर हाथ की चालाकी से दो फ़र्ज़ी पुलिस (fake police) ने एक सीनियर सिटीज़न (senior citizen) से 2 लाख 76 हज़ार रुपए के सोने के चेन चोरी कर लिया । इस मामले में जुन्नर (junnar) तालुका के आले के एक 73 वर्ष के सीनियर सिटीज़न ने आलेफाटा पुलिस स्टेशन (Alephata Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना (Pune Crime) कल्याण से अहमदनगर हाईवे के औतुर की तरफ जाने वाली वडगांव आनंद गांव के रिक्शा स्टैंड में सोमवार की सुबह घटी।
Mumbai | आखिरकार राज ठाकरे का यह ‘मुद्दा’ भाया और मुख्यमंत्री ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Comments are closed.