Pune crime | बासी चावल नहीं खाया तो वकील सास ने शिक्षिका बहु की कर दी पिटाई

पिंपरी : Pune crime | बासी चावल न खाते हुए उसे फेंक दिए जाने से नाराज होकर एक वकील सास ने अपनी शिक्षिका बहु के साथ मारपीट किये जाने की चौंकाने वाली घटना पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के सांगवी स्थित समर्थ नगर में सामने आयी है। इस घटना में पीड़िता के पति जो खुद भी शिक्षक है ने भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट की है। इसके अलावा भोजन पकाना नहीं आता कहकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। 15 सितंबर 2019 से 14 नवंबर 2021 के बीच घटी इस घटना (Pune crime) को लेकर सांगवी पुलिस (Sangvi Police) ने पीड़ित शिक्षिका की शिकायत के आधार पर उसके पति सारंग सुभाष सकपाल (Sarang Subhash Sakpal) (35) और सास (दोनों निवासी नवी सांगवी, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, वादी महिला और आरोपी दोनों की यह दूसरी शादी है। परिवादी महिला शिक्षिका है। उसकी सास एक वकील है और उसका पति भी एक निजी स्कूल में शिक्षक है। वादी की सास का स्वभाव संदेहास्पद है। उनका इरादा घर में कुछ भी बर्बाद नहीं करने का है। उसकी सास ने एक नियम बनाया है कि उसे खुद तो बासी खाना नहीं खाना चाहिए लेकिन उसकी बहु को खाना चाहिए। हालांकि कुछ दिन पहले घर पर एक मेहमान आया था। जैसे ही अतिथि खाने के लिए बैठा, वादी महिला ने अपनी सास की थाली से बासी चावल निकालकर कहा कि बासी चावल मत खाओ। बाद में शाम को, वादी ने बासी चावल खा लिया, वैसा उसने सास को भी बताया। हालांकि, सास नहीं मानी और घर के सभी कूड़ेदानों की जांच की। हालांकि, उन्हें वह चावल नहीं मिला जो उन्हें दिया गया था। उस समय वादी ने फिर कहा कि उसने चावल खा लिया है। हालांकि, सास ने सुने को हाथ से यह कहकर पीटा कि तुमने चावल नहीं खाया है, बल्कि फेंक दिया है। इसके अलावा उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। फौजदार कविता रूपनार (Kavita Rupnar) मामले की जांच कर रही हैं।

 

 

 

Pune | पुणे पुलिस करेगी बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की जांच

 

Pune Crime | गालीगलौज का जवाब मांगने पर महिला पर जानलेवा हमला