Pune Crime | वाहन किराये पर देने की बात कहकर लाखों का चूना लगाया, 3 गिरफ्तार 

पुणे (Pune News), 20 अगस्त : Pune Crime | वाहन किराये पर देने का झांसा देकर लाखों रुपए का चूना लगाने वाले गिरोह को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच (Pune Police Crime Branch) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  आरोपियों पर पुणे (Pune Crime) के एक व्यक्ति को कंपनी में वाहन  किराये   पर लगा देने का लालच देकर कई लोगों के साथ ठगी (Fraud) करने की  घटना घटी है।  क्राइम ब्रांच यूनिट 6 (Crime Branch Unit 6) की टीम दवारा की गई जांच में आरोपियों दवारा 2 लाख 40 हज़ार रुपए कीमत की 28 वाहन दूसरे राज्यों में बेचने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

 

इस मामले में अविनाश बालाजी कदम (Avinash Balaji Kadam) (उम्र 28 , नि – ढोरे फेज 4, पुराना फुरसुंगी रोड ) की शिकायत पर मालिक बाबा शाह उर्फ़ मुजाहिद रफीउद्दीन सय्यद गिलानी (Mujahid Rafiuddin Syed Gilani) (उम्र 38, नि – फ्लैट नंबर 405, यूनिट टॉवर, शिवनेरी, कोंढवा ), ओंकार ज्ञानदेव वाटाने (उम्र 28, नि – मु. पो. हिंगणी बेर्डी, तहसील – दौंड  ) व मोहम्मद मुजीब मोहम्मद बसीरउद्दीन (Mohd Mujeeb Mohd Basiruddin) (उम्र 48, नि – संतोष नगर, हैदराबाद  ) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

अविनाश कदम ओला कंपनी में खुद की स्विफ्ट डिजायर कार चलाता है।  कार चलाने के दौरान उसकी पहचान गिलानी के साथ हुई।  उसके बताया कि वह नोएडा के यूनाइटेड एस एफ सी सर्विस (United SFC Service) नामक नेटवर्क टॉवर कंपनी में नौकरी करता है।  इस कंपनी में वाहन किराए पर लगाने का लालच देकर 15 मार्च से 27 जुलाई के बीच साढ़े चार महीने में कदम और उसकी पहचान के अन्य लोगों के 28 फोर व्हीलर अपने कब्जे में लिया।

वाहन को कब्जे में लेने के बाद उसके वाहनों से जीपीएस सिस्टम (GPS system) हटा दिया और वाहन लेकर फरार हो गया।  कदम ने नोएडा में कंपनी में जाकर पता लगाया तो पता चला कि इस तरह की कोई कंपनी नहीं है।  ठगे जाने की जानकारी होते ही उसने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन (Loni Kalbhor Police Station) में शिकायत दर्ज करा दी।

इस मामले की जांच पुणे पुलिस (Pune Police) के क्राइम ब्रांच यूनिट 6 ने की। 14 अगस्त को सहायक पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र पाटिल (Assistant Police Inspector Narendra Patil) व उनकी टीम पेट्रोलिंग कर रहे थे।  तभी हवलदार कारखेले व मुंढे को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली।

पता चला की आरोपी एक कार दौंड बस स्टैंड परिसर में बेचने आने वाले है।  मिली जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर क्राइम ब्रांच यूनिट 6 की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Pune Crime | पुणे के उत्तमनगर में पुराने विवाद को लेकर युवक पर कोयते से सपासप वार, 3 लोगों पर FIR

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार