Pune Crime | पुणे के दौंड तालुका में पत्नी की हत्या कर शव को पत्थर के नीचे दबाया; 4 मासूम हुए अनाथ

केडगांव : Pune Crime | दौंड तालुका के वाखारी गांव (Wakhari Village) में घूमकर कोयला जमा करने वाले मजदूर ने अपनी पत्नी की हत्या (murder) कर पास की जमीन में पत्थरों में दबा दिया। यह चौकाने वाली घटना रविवार को सामने आई। इस घटना को लेकर परिसर में खलबली मच गई है। यवत पुलिस (Yavat Police) ने आरोपी पति को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। यह जानकारी (Pune Crime) पुलिस इंस्पेक्टर नारायण पवार (Police Inspector Narayan Pawar) ने दी है।

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम रमेश सुंदर वाघमारे (Ramesh Sundar Waghmare) (उम्र 30, नि – कोरली, तालुका – मुरुड, जिला – रायगढ़, फ़िलहाल नि – वाखारी, तालुका- दौंड ) है। उसने अपनी पत्नी माया रमेश वाघमारे (Maya Ramesh Waghmare) की हत्या की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमेश सुंदर वाघमारे (Ramesh Sundar Waghmare) परिवार के साथ वाखारी में रहता है। पत्नी माया के साथ उसका पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में रमेश ने माया के साथ मारपीट की। इस मारपीट में उसकी मौत (Death) हो गई। किसी को घटना की जानकारी न मिले इसलिए रमेश ने माया के शव को पास की जमीन में कुए के पत्थर में दबा दिया।

यहां के कोयला व्यापारी नितिन सुरेश ठोंबरे (Nitin Suresh Thombre)ने रमेश वाघमारे के आने पर उससे पूछा कि तुम्हारी पत्नी कहा है ? उस वक़्त सुरेश शराब के नशे में था। उसने बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद नितिन ठोंबरे ने यवत पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। यवत पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर नारायण पवार (Police Inspector Narayan Pawar) ने घटनास्थल का दौरा कर आरोपी रमेश वाघमारे को पकड़ लिया।

 

चार मासूम हुए अनाथ

 

मां की मौत और पिता की गिरफ़्तारी से उनके चार मासूम बच्चे अनाथ हो गए है। यवत पुलिस(Yavat Police) ने उनके देखभाल की व्यवस्था की है। भविष्य में सामाजिक संस्थाओं(Social Institution) से आगे आकर उनके लालन-पालन की जिम्मेदारी उठानी की अपील पुलिस इंस्पेक्टर नारायण पवार ने की है।

 

Pune Crime | 125 तोला सोना व 83 लाख देने के बाद भी विवाहिता की प्रताड़ना

 

Pune Weather Update | शहर परिसर में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना बरक़रार