Pune Crime | डेक्कन परिसर के नदी किनारे हुई हत्या का पर्दाफाश, चौंकाने वाली जानकारी आई सामने

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | भिडे पुल के पास नदी किनारे हुई हत्या का पर्दाफाश करने में डेक्कन पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जानकारी सामने आई है कि मामा के बेटे ने ही पुरानी रंजिश में हत्या की है. (Pune Crime)

 

इस मामले में नरेश गणेश दलवी (3०), अजय शंकर ठाकर (२५) समीर कैलाश कारके (२६, सभी नि. उर्से, ता. मावल) को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में लॉड्री चालक गणेश सुरेश कदम (35, शनिवार पेठ) की हत्या हुई थी. नरेश गणेश कदम का मामा का बेटा है.

 

कदम का लॉड्री का व्यवसाय है. सोमवार की दोपहर कदम का शव डेक्कन परिसर के नदी किनारे मिला था. उसके चेहरे के जख्म व अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था.

 

डेक्कन पुलिस द्वारा की गई तकनीकी जांच में आरोपियों के उर्से में होने की जानकारी मिली.
इसके आधार पर पुलिस ने उर्से जाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
उनसे की गई पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. (Pune Crime)

 

नरेश और कदम के बीच पहले से विवाद था.
इसी वजह से नरेश ने कदम को डेक्कन के नदी किनारे बुलाया था.
यहां पर तीनों आरोपियों ने मिलकर उसे शराब पिलाई.
इसके बाद मारपीट कर उसकी हत्या कर दी.

 

यह कार्रवाई सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मुरलीधर करपे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर कल्याणी पाडोले,
पुलिस सब इंस्पेक्टर गणेश मोरे, दत्तात्रय सावंत, सहायक फौजदार नीलेश पाटिल,
हवलदार धनश्री सुपेकर, शेखर कौटकर, राम गरूड, रोहीत मिरजे, गणेश तरंगे की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime | It was the uncle’s son who committed the murder out of malice; Three people were arrested in the case of murder in river bed

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Giorgia Andriani | जॉर्जिया एंड्रियानी ने बॉडीकॉन ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बढ़ते तापमान को सेट किया

Urvashi Rautela | बार्बी डॉल बनीं उर्वशी रौतेला, 60 लाख के रेड ऑउटफिट में दिखा हॉट अवतार

Anubhav Sinha | निर्देशक अनुभव सिन्हा ने डॉ. सागर को लेके कही ये बड़ी बात