Pune Crime | पत्नी के बदले दूसरी महिला को डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय में किया खड़ा, प्रॉपर्टी नाम पर करने के मामले में पति और वकील सहित 4 पर FIR

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – (Pune Crime) मास्क का फायदा उठाते हुए पत्नी के बदले दूसरी महिला को डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय (Deputy Registrar Office) में ले जाकर पत्नी के नाम पर जो प्रॉपर्टी थी वो उसने खुद के नाम पर करवा लिया। इस मामले में पुणे पुलिस (Pune Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। शहर में इस मामले (Pune Crime) की बहुत चर्चा हो रही है।

इस मामले में पति राहुल शिवाजीराव जाधव (Rahul Shivajirao Jadhav) (उम्र 32), वकील प्रदीप बी. जाधव (Pradeep B. Jadhav), पति का मित्र दीपक चव्हाण (Deepak Chavan) अर एक अज्ञात महिला पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में कविता राहुल जाधव (Kavita Rahul Jadhav) ने सहकारनगर पुलिस थाने (sahakar nagar police station) में शिकायत दी है।

पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीड़िता कविता राहुल जाधव की पत्नी है। दोनों पति पत्नी के नाम पर आंबेगांव स्थित साई रेजिडेंसी में तीन फ्लैट थे। साथ ही आंबेगांव परिसर में एक प्रॉपर्टी दोनो के नाम पर थे।

हालांकि इस प्रॉपर्टी के सभी अधिकार मेरे पास रहे इसके लिए राहुल जाधव ने अन्य आरोपियों से हाथ  मिलाकर डिप्टी रजिस्ट्रार (deputy registrar) के ऑफिस में पत्नी के बदले दूसरी औरत को खड़ा कर दिया। कभी भी रद्द न होनेवाले फर्जी दास्तावेज तैयार करा लिया।  इस काम के लिए जिस महिला को कार्यालय में खड़ा किया था उसने मास्क पहन रखा था।

इस मामले की शिकायत पुलिस (Police) से की गई थी।

इस शिकायत की जांच के बाद सहकारनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

इस मामले की अधिक जांच सहकारनगर पुलिस कर रही है।

 

 

 

 

 

 

 

Latur Murder Case | महाराष्ट्र के लातूर में वाहन रोकने के बाद हुआ विवाद, चालक को पत्थर से वार कर मार डाला,  21 दिन बाद खुला हत्या का रहस्य

 

P Rangarajan Kumaramangalam | दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या