Pune Crime | पुणे शहर में जात पंचायत के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, समाज से बहिष्कार करने के लिए कहा था

पुणे : Pune Crime | लड़के ने अपनी जाति के बाहर शादी कीइस पर समाज में शामिल होने से मना करनेवाले जाति पंचायत के 5 लोगों पर पुणे में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। पुणे के दत्तवाडी पुलिस थाने (Dattawadi Police Station) में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला (Pune Crime) 27 नवंबर 2021 को शाम साढे सात बजे के आसपास अरणेश्वर गवलीवाडा स्थित मुक्तांगण स्कूल (Muktangan School) के हॉल में हुई।

 

अर्जुन रामचंद्र जानगवलीहरिभाऊ हिरणवालेचंद्रकांत उर्फ बालु औरंगे व अन्य दो साथियों पर दत्तवाडी पुलिस थाने में महाराष्ट्र सामाजिक बहिष्कार से व्यक्ति को संरक्षण कानून (protection law) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में रामचंद्र भाऊसाहेब पंगुडवाले (उम्र 69नि. गवालीवाडा खडकी) ने दत्तवाडी पुलिस थाने मे शिकायत दी है।

 

पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के रिश्तेदार संजय नायकु (Sanjay Naiku) के बेटे की सगाई 27 नवंबर को हुई थी। सभी लोग सगाई के लिए मुक्तांगण स्कूल के हॉल में जमा हुए थे। इस कार्यक्रम के लिए समाज के पंच भी वहां आए थे। उस समय शिकायतकर्ता के बेटे ने जाति से बाहर की लड़की से शादी की हैउन्हें हमारे बीच में आने के लिए मना किया है। उन्हें सामाजिक कार्यक्रम में क्यों बुलायाऐसा शिकायत में कहा गया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को समाज में शामिल होने पर रोक लगा दीऐसा शिकायत में कहा है।

 

आगे की जांच में सिंहगड रोड विभाग (Sinhgad Road Department) के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवारवरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णा इंदलकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक निकालजे जांच कर रहे हैं।

 

 

MahaTET Question Paper Leak Case | महाराष्ट्र परीक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे के पास मिला भंडार! दामाद के पास से 2 करोड़ नगदी और सोना पुलिस ने किया जब्त

 

Pune Crime | मौज-मस्ती के लिए टू व्हीलर चुरानेवाले दो लोगों को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, 3 लाख की 9 गाड़ियां जब्त