Pune Crime | पुणे के मगरपट्टा में खाने की थाली का ऑफर पड़ा डेढ़ लाख में ; शहर के फेमस डाइनिंग हॉल का  फ़र्ज़ी नंबर गूगल पर उपलब्ध 

पुणे (Pune News), 16 अगस्त : शहर (Pune Crime) के नामी थाली के रूप में फेमस डाइनिंग हॉल थाली पर ऑफर होने की बात कहकर लिंक भेजकर साइबर (Cyber) चोर दवारा 1 लाख 44 हज़ार 497 रुपए का चुना लगाने की घटना (Pune Crime) सामने आई है।  इस मामले में मगरपट्टा (Magarpatta) की  एक 38 वर्षीय महिला ने हड़पसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

 

शिकायतकर्ता महिला को 6 मार्च को थाली की होम डिलीवरी चाहिए थी।  उन्होंने सुकांता थाली का गूगल (Google) से नंबर निकालकर संपर्क किया।  तब उन्हें थाली बुक करने के लिए भेजे गए लिंक को भरकर भेजने के लिए कहा गया।  जब उन्होंने लिंक भरकर भेजा तो उनके अकाउंट से 1 लाख 44 हज़ार रुपए निकाल लिए गए। इस मामले में महिला  ने साइबर पुलिस (cyber police) से इसकी शिकायत की है।  साइबर पुलिस ने प्राथमिक जांच कर केस हड़पसर पुलिस (Hadapsar Police) को ट्रांसफर कर दिया है।  पुलिस इंस्पेक्टर अडागले (Police Inspector Adagale) मामले की जांच कर रहे है।

शहर में सुकांता, दुर्वांकुर इन डाइनिंग हॉल (Durvankur Inn Dining Hall) की गूगल और फेसबुक पर फ़र्ज़ी ऑफर का विज्ञापन पिछले कई महीने से वायरल हो रहा है। इसकी वजह से लगातार लोग ठगी (Fraud) का शिकार हो रहे है। 
ऐसा होने के बावजूद इन विज्ञापनों और नंबरों को रोकने का कोई प्रयास होता नज़र नहीं आ रहा है।

 

 

Murder in Pimpri | पिंपरी के चिंचवड़ स्टेशन के पास अनैतिक संबंध में एक की हत्या, महिला आरोपी गिरफ्तार

Pune News | पानशेत डैम में कार डूबने से पुणे के शनिवार पेठ की समृधि देशपांडे की मौत ; पति और बेटा बाल-बाल बचे