Pune Crime | पुणे के खराड़ी में युवती को ‘क्या माल है’ कहकर छेड़छाड़, चंदननगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया 

पुणे (Pune news), 14 अगस्त : Pune Crime | सुबह मॉर्निंग वाक के लिए जा रही युवती को, ‘क्या माल है ‘ कहकर छेड़छाड़ करने वाले युवक को चंदननगर पुलिस (Chandannagar Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  यह घटना (Pun Crime) खराड़ी के शेजवल  पार्क लेन के पास घटी।

 

इस मामले में यश दीपक डाडर (Yash Deepak Daddar) (उम्र 24, नि – बोराटे बस्ती, खराड़ी ) को गिरफ्तार किया गया है।  इस मामले में 24 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है।  यह युवती सुबह शेजवळ पार्क लेन से मॉर्निंग वाक के लिए जा रही थी।  इसी दौरान आरोपी स्कूटी से उसके पास आया।

उसके क़रीब आकर कहा, क्या माल है।  इतना कहकर उसके करीब आकर छेड़छाड़ (Molestation) का प्रयास किया।  इस युवती ने उसे दूर करने का प्रयास किया तो युवक उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और धमकी दी मैं अपने भाई को लेकर आता हूं और फिर तुम्हे देखता हूं।  इस मामले की जांच चंदननगर पुलिस (Chandannagar Police) कर रही है।

 

 

————————————————————————————————————————

 

Maharashtra Police | महाराष्ट्र के इन 11 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री उत्कृष्ट अन्वेषण पदक घोषित

नई दिल्ली (New Delhi), 14 अगस्त : आपराधिक मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा करने और अपराध साबित करने को लेकर महाराष्ट्र के 11 पुलिस अधिकारियों (Maharashtra Police) को इस बार केंद्रीय गृह मंत्री पदक (Union Home Minister Medal) से  सम्मानित किया गया है।  गृह मंत्रालय दवारा सीबीआई  (CBI) के 15 अधिकारियों समेत देशभर के कुल 152 अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री उत्कृष्ट अन्वेषण पदक 2021 (Union Home Minister Medal of Excellence for Investigation 2021) देकर  सम्मानित किया गया है। इनमें महाराष्ट्र के 11 पुलिस अधिकारी (Maharashtra Police) भी शामिल है.

 

Pune Crime | अमेरिकन कंपनी के साथ ठगी मामले में पैकस्पेस एंटरप्राइजेज के हार्दिक ओसवाल, दीपक सुतार और प्रदीप तांगड़े के खिलाफ केस दर्ज

Delta Plus Cases in Maharashtra | विदर्भ में ‘डेल्टा प्लस’ की एंट्री, भद्रावती और अकोला में मिले मरीज