Pune Crime | पुणे के लोणी कालभोर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई ; अवैध रूप से चल रहे हाथभट्टी दारु अड्डे को किया नष्ट 

लोणी कालभोर : यहां मुला-मुठा नदी के किनारे गैर क़ानूनी रूप से शराब (Pune Crime) तैयार करने के लिए बनाई गई देसी हाथभट्टी को  लोणी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने छापा (Raid) मारकर नष्ट कर दिया। यहां मिले कच्चे रसायन व तैयार शराब मिलकर 34 हज़ार 400 रुपए का माल नष्ट (Pune Crime) कर दिया गया।

पुणे शहर पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) व जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. रवींद्र शिसवे (Joint Police Commissioner Dr. Ravindra Shisve) ने पुणे (Pune) शहर के गैंगस्टर (Gangster), गैर क़ानूनी धंधा (Illegal Business) करने वालों, लोगों में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन्हें पूरी तरह से नष्ट करने का आदेश पुणे शहर पुलिस अधिकारियों व पुलिस अंमलदारों को दिया है।

 

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मोकाशी (Senior Police Inspector Rajendra Mokashi) से मिली जानकारी के अनुसार लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन (Loni Kalbhor Police Station) के पुलिस हवलदार विजय जाधव (Vijay Jadhav) को मंगलवार 19 अक्टूबर को लोणी कालभोर ग्राम पंचायत (Loni Kalbhor Gram Panchayat) की सीमा में राहींजबस्ती के मुला-मुठा नदी किनारे राधेश्याम हरिराम प्रजापति (Radheshyam Hariram Prajapati) के गैर क़ानूनी रूप से देसी हाथभट्टी शराब तैयार करने की जानकारी मुखबिर से मिली थी।  जाधव ने यह जानकारी सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मोकाशी (Senior Police Inspector Rajendra Mokashi) को दी।

 

उन्होंने इस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।  इस आदेश के तहत सहायक पुलिस इंस्पेक्टर श्रीशैल चिवडशेट्टी, पुलिस हवलदार विजय जाधव, सुनील शिंदे, श्रीनाथ जाधव, नागलोत, वीर इन टीमों ने शाम 5 बजे यहां छापा मारा. इस दौरान प्रजापति जमीन में किये गए गड्ढे में देसी हाथभट्टी शराब (liquor) तैयार करने वाला कच्चा रसायन लकड़ी से गर्म करता नज़र आया।  पुलिस को देखकर वह भागने लगा।  पुलिस ने वहां पहुंचकर निरीक्षण किया तो जमीन गड्ढे में  प्लास्टिक की थैली में देसी शराब तैयार करने के लिए 2000 लीटर कच्चा रसायन (raw chemicals) व 35 लीटर की माप वाले प्लास्टिक के 12 कैन में से प्रत्येक में 35 लीटर देसी तैयार शराब मिला।  इस  तरह से कुल 34 हज़ार 400 रुपए का माल मिला।  इन सभी को नष्ट कर दिया गया।

 

यह कार्रवाई अपर पुलिस कमिश्नर, पूर्व प्रादेशिक विभाग नामदेव चव्हाण,  जोन 5 की डीसीपी नम्रता पाटिल, सहायक पुलिस कमिश्नर, हड़पसर विभाग कल्याणराव विधाते, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश मोकाशी, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम ) सुभाष काले के मार्गदर्शन में लोणी कालभोर पुलिस टीम (Loni Kalbhor Police Team) ने की।

 

 

Pune Crime | कोंकण में आम का बागान, 1 बीएचके फ्लैट का सपना दिखाकर ठगी ; पुणे के बाप- बेटे सहित तीन गिरफ्तार