Pune Crime | ‘पत्नी ने कहा मर जाओ, और पति ने ऐसा कर लिया’, पुणे की चौंकानेवाली घटना

पुणे/पिंपरी : शादी के साथ दहेज के कारण पर या व्यवसाय के लिए पैसे लाने के कारण पर विवाहिता के साथ दुर्व्यवहार करने की घटना (Pune Crime ) दिन-प्रतिदिन बढ रही है। लगातार सताने से परेशान होकर विवाहिता कई बार आत्महत्या (Suicide) कर लेती है। लेकिन यहाँ पत्नी के दुर्वव्हार से परेशान होकर पति द्वारा आत्महत्या करने की घटना (Pune Crime) पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) इलाके में हुई है। यह घटना पुरानी सांगवी के ढोरे नगर में 2 अक्टूबर को हुई है।

 

प्रसाद उमेशराव देशमुख (Prasad Umeshrao Deshmukh) (उम्र-34, नि. ढोरे नगर, पुरानी सांगवी) आत्महत्या करनेवाले व्यक्ति के नाम है। इस मामले में मृत प्रसाद की मां ने सांगवी पुलिस थाने (Sangvi Police Station) में सोमवार 23 अक्टूबर को शिकायत दी है। मां की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी, सास, विशाल राजेंद्र (Vishal Rajendra) (सभी नि. सुभाष नगर, येरवडा, पुणे) के खिलाफ 306, 504, 506, 34 अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया है।

 

पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी ने शिकायतकर्ता के बेटे प्रसाद को झूठे मामले में फंसाने की व बच्चे का चेहरा देखने नहीं देंगे, ऐसी धमकी दी। साथ ही अपने रिश्तेदारों से कोई संबंध मत रखो, इसके लिए दबाव डाला। तुम मर जाओ, तुम मर जाओ, ऐसा कहकर आरोपी पत्नी ने परेशान किया। गाली गलौज कर धमकाया। बार-बार होनेवाले शोषण से परेशान (Pune Crime) होकर प्रसाद ने 2 अक्टूबर को सुबह सवा 6 बजे आत्महत्या कर ली, ऐसा शिकायत में उल्लेख किया गया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक के. एस गवारी (Police Sub-Inspector K. S Gawari) कर रहे हैं।

 

Pune Crime | पुणे के मार्केटयार्ड में अनार पैकिंग को लेकर युवक पर तलवार से वार; जान से मारने की कोशिश करनेवाले 5 लोग गिरफ्तार