Pune Crime | पुणे में पूर्व विधायक रामभाऊ मोझे के भतीजों के घर में सेंधमारी, 1 किलो सोने के गहने समेत 53 लाख रुपये की चोरी

पुणे (Pune News) – पूर्व विधायक रामभाऊ मोझे (Rambhau Moze) के भतीजों के घर में चोरी की घटना (Pune Crime) सामने आई है। चोरों ने ताला तोड़कर (Pune Crime) करीब 100 तोले (1 KG) सोने समेत 53 लाख 46 हजार रुपये के सोने के गहने चुरा (Theft) लिए।

 

हरीश्चंद्र ऊर्फ राजू मनोहर मोझे (Harishchandra Manohar Moze) (उम्र 49, निवासी राम मंदिर, संगमवाड़ी, येरवडा) ने यरवड़ा पुलिस (Yerwada Police) में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 3 सितंबर की दोपहर 1 बजे से 5 सितंबर की शाम 5:30 बजे के बीच की है। राजू मोझे और उनके भाई मोहन मोझे ने अपने घर में ताला लगाकर 3 सितंबर को शहर से बाहर चले गए थे। रविवार की शाम वे लौटे। घर आने के बाद सेंधमारी (Burglary) का खुलासा हुआ। चोरों ने घर के दरवाजे के ताले तोड़ कर अंदर घुसे थे। उन्होंने घर के बेडरूम में रखे लॉकर से 40 लाख 20 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवर व घड़ियां चुरा लीं।

 

इसके अलावा मोहन मनोहर (Mohan Manohar) के घर में भी सेंधमारी की। जहां से 13 लाख 26 हजार रुपये के सोने के जेवर, महंगी घड़ियां और नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर यरवड़ा थाने (Yerwada Police Station) के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा और निरीक्षण किया। पुलिस उपनिरीक्षक समीर करपे (Police Sub Inspector Sameer Karpe) आगे की जांच कर रहे हैं।

 

 

Pune Crime | महिला दोस्त के साथ का ‘वो’ वीडियो वायरल करने की धमकी! 42 साल के व्यक्ति को ब्लैकमेल करनेवाले ‘मिथुन’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Murder in Kalyan | एक टैटू की वजह से पकड़ में आया हत्यारा, कल्याण झील में मिला शव का खुला रहस्य