Pune Crime | होटल मालिक के हत्या मामले का मुख्य आरोपी लातूर से गिरफ्तार

पुणे, समाचार ऑनलाइन । Pune Crime | पुणे के उरूली कांचन में मशहूर ‘गारवा होटल’ (Hotel Garva) के मालिक रामदास रघुनाथ आखाडे  (38, निवासी जावजी बुवाची वाड़ी, दौंड, पुणे) की हत्या (Ramdas Akhade Murder) के मामले का मुख्य आरोपी लातूर (Latur) से गिरफ्तार (Areest) कर लिया गया है। उसका नाम निलेश आरते (23, निवासी तुकाई दर्शन, हवेली, पुणे) है। उसके साथ एक किशोर उम्र के लड़के को हिरासत में लिया गया है। यह हत्या व्यावसायिक स्पर्धा में सुपारी देकर कराई गई है। इस मामले में लोणी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने अब तक एक होटल मालिक समेत 10 आरोपियों लोगों को गिरफ्तार (Pune Crime) किया है।

लोणी कालभोर थाने (Loni Kalbhor Police) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी (Senior Police Inspector Rajendra Mokashi) ने बताया, इस मामले में पहले बालासाहेब जयवंत खेडेकर (56), निखिल बालासाहेब खेडेकर (24), सौरभ ऊर्फ चिम्या कैलास चौधरी (21), अक्षय अविनाश दाभाडे (27) करण विजय खडसे (21), प्रथमेश राजेंद्र कोलते (23), गणेश मधुकर साने (20) और निखिल मंगेश चौधरी (20, सभी निवासी हवेली, पुणे) को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि मुख्य आरोपी नीलेश और एक किशोर उम्र का लड़का फरार थे। पुलिस टीम लगातार सात दिन तक तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उनकी तलाश में जुटी रही। पुणे, अहमदनगर, बार्शी, सोलापूर, उस्मानाबाद और लातूर जिलों में उनकी खोजबीन की गई। इस दौरान आरोपी नीलेश के लातूर स्थित गांधी चौक में रहने की जानकारी मिली। इसके अनुसार पुलिस ने शनिवार को वहां जाल बिछाया, हालांकि इसकी भनक लगते ही वह भागने लगा। पुलिस से 10 से 12 किमी तक पीछा करने के बाद उसे और उसके किशोर उम्र के साथी को धरदबोचा।

इस मामले में संतोष आखाडे (47) ने शिकायत दर्ज कराई है। बालासाहेब और उसके पुत्र निखिल का आखाड़े के गारवा होटल के बगल में अशोक नाम से होटल है। गारवा की तुलना में उनका होटल कम चलता है। जहां गारवा की रोज की आय दो-ढाई लाख थी वहां अशोक होटल की कमाई 50 से 60 हजार रुपये थी। इसलिए उसने रामदास आखाड़े को रास्ते से हटाने की साजिश रची है। बालासाहेब ने अपने भांजे सौरभ चौधरी को आखाड़े की हत्या करने पर उसे रोजाना दो हजार रुपए तक देने की सुपारी दी। इसके अनुसार चौधरी ने अपने साथी नीलेश आरते और उसके साथियों की मदद से हत्या की निर्मम हत्या की।

पुलिस ने बताया कि, उरुली कांचन में पुणे- सोलापुर हाइवे पर आखाड़े का गारवा होटल है जो यह वेज-नॉनवेज भोजन के लिए मशहूर है। इसके मालिक रामदास आखाडे होटल के बाहर एक कुर्सी पर बैठकर फ़ोन पर किसी से बात कर रहे थे। तभी एक नकाबपोश लड़का पैदल चलकर उनके पास आया और बिना उन्हें संभलने का कोई मौका देते हए अपने कपड़े में छिपाकर लाया हुआ कोयते को निकालकर उन पर एक के बाद एक वार करने लगा। हमले से रामदास बुरी तरह घायल होकर नीचे गिर गए, इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकला। घायलावस्था में रामदास को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Web Titel :  Pune Crime | Hotel Garwa owner arrested in Latur murder case, Loni Kalbhor police

Pimpri Crime | न्यूनतम वेतन न देनेवाली ठेकेदार कंपनी के 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज