Pune Crime | पुणे-सोलापुर हाईवे पर होटल गारवा के मालिक रामदास आखाडे की इलाज के दौरान मौत, हुआ था जानलेवा हमला

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – (Pune Crime) पुणे-सोलापुर हाईवे (Pune-Solapur Highway) पर होटल गारवा (Hotel Garwa) के मालिक रामदास आखाडे (Ramdas Akhade) की इलाज के दौरान आज सुबह मौत (Death) हो गई। उन पर कोयते से हमला किया गया था। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। लोनी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

 

मृतक का नाम रामदास आखाडे (Ramdas Akhade) (38) है। इस संबंध में लोनी कालभोर पुलिस स्टेशन (Loni Kalbhor Police Station) में मामला दर्ज किया गया है। रविवार की रात रामदास अपने होटल गारवा के पास एक कुर्सी पर बैठे थे। इस दौरान वह फोन पर बात कर रहे थे, तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आये और उनके सिर पर कोयते से कही बार वार किया (Pune Crime)। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल होकर कुर्सी से निचे गिर गए। उन्हें फ़ौरन इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। हालांकि बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

देखिए जानलेवा हमले का वीडियो – (Pune Crime)

 

 

होटल गारवा उरुली कंचन क्षेत्र में प्रसिद्ध है। पुलिस (Police) ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी (Rajendra Mokashi) पूछताछ कर रहे हैं।

 

हमले की घटना सीसीटीवी में कैद –

 

आरोपी युवक पैदल आया और रामदास पर अचानक हमला (Attack) कर दिया। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि रामदास जब तक कुछ समझ पाते तब तक आरोपी उनपर वार कर चूका था।

 

आरोपी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार रामदास के सिर पर कोयते से वार किया। जिसके बाद वह दोपहिया वाहन पर सवार अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

 

 

Nanded Crime | महाराष्ट्र के नांदेड़ में जमानत पर छूटे आरोपी का पीछाकर फायरिंग, फिर तलवार से वार, नांदेड़ में कुख्यात गुंडे की हत्या

Maharashtra Weather Update | पुणे, सातारा, रायगढ़, रत्नागिरी सहित कोल्हापुर में बारिश का रेड अलर्ट