Pune Crime | फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर हाई प्रोफाइल महिला को ‘सेक्स ‘के लिए उपलब्ध कराने का झांसा देकर 60 लाख रुपये का चूना लगानेवाला मुख्य सूत्रधार गिरफ्तार

पुणे : फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर हाई सोसायटी की महिला को सेक्स के लिए उपलब्ध कराने का झांसा देकर (Pune Crime) एक 76 वर्षीय व्यवसायी को 60 लाख रुपये का चूना लगानेवाले मुख्य सूत्रधार को साइबर पुलिस (Pune Cyber Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। महिला को नौकरी का झांसा देकर उनके कागजात लेकर, उसके नाम पर सिम कार्ड खरीदा व उस महिला से बैंक खाता खुलवाकर उसका इस्तेमाल करने की जानकारी जांच में सामने (Pune Crime) आई।

 

अनुप सुकलाल मनोरे (Anup Suklal Manore) (उम्र 35, नि. न्याती, ईवारा, कोरिएंथन क्लब के पास, मोहम्मदवाडी) आरोपी का नाम है। उसने लोगों को फंसाने के लिए अपना नाम गणेश शेलार (Ganesh Shelar) रखा।

 

इस मामले में एक व्यवसायी ने साइबर पुलिस में शिकायत दी थी। उसने मीनाक्षी फ्रेंडशिप क्लब (Meenakshi Friendship Club) नाम का विज्ञापन देखकर संपर्क किया। उसमें व्यवसायी को कहा गया कि यह क्लब अमीर हाई प्रोफाइल लेडीज के साथ सेक्स करने के संदर्भ में है, इसके बदले बहुत पैसे मिलेंगे। शिकायतकर्ता का विश्वास जीत लिया। अमीर हाई प्रोफाइल लेडीज के साथ मीटिंग करने के लिए सिक्योरिटी फी भरना पड़ेगा, ऐसा कहकर शुरुआत में 2 लाख रुपये ट्रांसफर (Pune Crime) कराए।

 

उसके बाद समय-समय पर अलग-अलग कारण देकर इस महिला ने उसके बैंक खाते पर पैसे देने की बात कह कर 60 लाख 20 हजार रुपये की ठगी  (Fraud) की। साइबर पुलिस के पास उसकी शिकायत मिलने के बाद आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक अकाउंट की जानकारी व अन्य जानकारी का तकनीकी विश्लेषण किया गया। इस बीच जानकारी मिली कि आरोपी वानवडी (wanwadi) स्थित घर में रह रहा है। इसके अनुसार उसे ढूंढ कर दिपाली कैलास शिंदे को गिरफ्तार किया गया है।

 

शिंदे हाईप्रोफाइल महिलाओं को सेक्स के लिए उपलब्ध कराएगी, ऐसा लोगों को फोन पर कहने का काम करती थी। साथ ही इस क्राइम (Crime) में पैसे लेने के लिए खुद के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया है। शिंदे के माध्यम से जाल बिछाने वाले आरोपी को पुलिस ढूंढ रही थी। इसमें पता चला कि अनुप मनोरे यह काम करता था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta), सह पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Assistant Commissioner of Police Dr. Ravindra Shisve), अपर आयुक्त रामनाथ पोकले (Additional Commissioner Ramnath Pokle), आर्थिक व साइबर क्राइम ब्रांच के उपायुक्त भाग्यश्री नवटके (Bhagyashree Navatke), सहायक आयुक्त विजयकुमार पलसुले (Vijaykumar Palsule) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी.एस. हाके के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संगीता माली, उपनिरीक्षक सागर पडवल, हवलदार असलम आत्तार, राहुल हंडाल, अंकिता राघो, शिरिष गावडे ने कार्रवाई की। इस तरह से सेक्स के लिए महिला उपलब्ध कराने का झांसा देकर क्राइम करनेवाले अपराधियों से सावधान रहने की अपील साइबर पुलिस ने की है।

 

 

Pune Crime | भारत-वेस्ट इंडीज टी-20 मैच पर सट्टा लगानेवाले 6 लोगों को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 लाख का माल जब्त

Pune Crime | फिल्म के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर 17 वर्षीय लड़की का रेप; न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर बदनामी