Pune Crime | बिल्डर गुप्ता व गाड़ा ने आपस में मिलकर जमीन को अपना बताया, पुणे मनपा के हवेली के भूमि अभिलेख के इन अधिकारियों पर केस दर्ज 

पुणे (Pune News), 13 सितंबर : Pune Crime | जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में मामला पेंडिंग होने के बावजूद भूमि अभिलेख कार्यालय (Land Records Office) के अधिकारी ने जमीन की माप की और मनपा के अधिकारी ने इस पर मंत्रा 29 गोल्ड कोस्ट डेवलपर्स एलएलपी प्रोजेक्ट (29 Gold Coast Developers LLP Project) का प्लान पास करके देने के मामले में विश्रांतवाड़ी पुलिस (Vishrantwadi Police) ने बिल्डर सहित मनपा के अधिकारी व भूमि अभिलेख अधिकारी पर केस (Pune Crime) दर्ज किया है।

 

इस मामले में विशाल सत्यवान खंडागले (Vishal Satyawan Khandagale) (उम्र 35, नि – रामवाड़ी, नगर रोड) ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर रोहित घनश्याम गुप्ता (Rohit Ghanshyam Gupta) (उम्र 60), मुकेश घनश्याम गुप्ता (Mukesh Ghanshyam Gupta) (उम्र 55), किशोर पोपटलाल गाड़ा (उम्र 45), नीलेश पोपटलाल गाड़ा (Nilesh Popatlal Gada) (उम्र 40, सभी नि – मेट्रोपोल बंडगार्डन रोड) और पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) व भूमि अभिलेख कार्यालय के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  यह घटना 28 अगस्त 2009 से 4 मई 2021 के बीच घटी है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार विशाल खंडागले के सर्वे नंबर 29 में कुल क्षेत्र 15 हज़ार 100 स्क्वायर मीटर में से प्लाट नंबर 16, 20 और 21 क्षेत्र, 9 आर जमीन मंत्रा 29 गोल्ड कोस्ट डेवलपर्स एलएलपी (Mantra 29 Gold Coast Developers LLP) के पार्टनर गुप्ता व अन्य को येरवड़ा के भूमि अभिलेख कार्यालय में झूठी जानकारी देकर सर्वे नंबर 29 का माप करवाया।

इस प्रॉपर्टी पर सुप्रीम कोर्ट में मामला पेंडिंग है। इसके बावजूद 29 गोल्ड कोस्ट के प्रोजेक्ट को पास किया गया।  शिकायतकर्ता की सर्वे नंबर 29 में कुल क्षेत्र 15 हज़ार 100 स्क्वायर मीटर में से प्लाट नंबर 16, 20 और 21 क्षेत्र, 9 आर जमीन  धानोरी में बताकर ठगी की गई।  पुलिस सब इंस्पेक्टर सातपुते (Police Sub Inspector Satpute) मामले की जांच कर रहे है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के महालुंगे में ब्याज के पैसों के लिए मारपीट करने की वजह से एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Pune Crime | पुणे के  रहाटनी  में मानवाधिकार व भ्रष्टाचार निवारण संगठन का  पदाधिकारी बताकर 25 लाख रुपए का हफ्ता मांगा, महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार