Pune Crime | बेटी जन्मने से विवाहिता की प्रताड़ना

पिंपरी : Pune Crime | लड़की के जन्म देने से हुई नाराजगी और मायके से पैसे लाने की मांग करते हुए ससुरालवालों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किये जाने की घटना 21 अगस्त 2016 से 29 दिसंबर 2021 के दौरान पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के वाकड़ गावठाण में घटी है। इस मामले (Pune Crime) में वाकड पुलिस ने पीड़िता के पति, सास, ससुर के खिलाफ मामला (Case) दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ 34 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, मामला दर्ज किए गए आरोपियों में चेतन मनोहर सैदाणे (Chetan Manohar Saidane) (उम्र-37), सास सुलभा मनोहर सैदाणे (Sulabha Manohar Saidane) (उम्र-63) और ससुर मनोहर आनंद सैदाणे (Manohar Anand Saidane) (उम्र-65, सभी वाकड़ गावठाण, पुणे) शामिल है। आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर शिकायतकर्ता को लड़की के जन्म देने की बात से नाराज होकर मानसिक रूप से परेशान किया। फ्लैट का कर्ज चुकाने के लिए 30 लाख रुपए मायके से लाने की मांग की। शिकायतकर्ता ने पैसे लाने से इन्कार किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की व तलाक की धमकी दी।

 

दहेज के लिए विवाहिता की प्रताड़ना

 

यहां पिंपरी में भी शादी में दहेज न देने और मायके से पांच लाख रुपए न लाकर देने आए ससुरालियों द्वारा एक विवाहिता को प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) ने पीड़िता के पति आरिफ नुरमोहम्म्द पठाण (Arif Nurmohammed Pathan), ससुर नुरमोहम्म्द पठाण (Nurmohammed Pathan), सासू (सभी निवासी पिलीव, मालशिरस, सोलापुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, शादी में पीड़िता के पिता ने दहेज नहीं दिया यह कहकर उसे काफी दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके अलावा फ्लैट खरीदने के लिए मायके से पांच लाख रुपए लाकर देने और उसके साथ ही टीवी फ्रिज के अलावा भाई के नाम पर रहे फ्लैट को अपने नाम कराने के लिए उसे परेशान किया जा रहा था। पीड़ित महिला को ससुराल में न रखकर मायके में छोड़ दिया और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

 

 

 

Pune Crime | शातिर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला

 

Pune Crime | 85 हजार की घूस लेते पुलिस उपनिरीक्षक का ‘पंटर’ धराया