Pune Crime | खेत में पानी देने पर हुई लड़ाई में भाईयों के बीच मारपीट और हत्या की कोशिश, हडपसर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

पुणे : Pune Crime |  पुश्तैनी पुराने कुएं का पानी खेत में देने पर भाई-भाई के बीच हुए विवाद में फावड़ा और कुदाल से वार कर हत्या की कोशिश (Attempted Murder) करने की घटना फुरसुंगी (Fursungi) में हुई है। इस मामले में हडपसर पुलिस (Hadapsar Police) ने दो को गिरफ्तार (Arrest) किया है और 6 लोगों पर मामला दर्ज (FIR) किया (Pune Crime) है।

 

विकास एकनाथ चोरघडे (Vikas Eknath Chorghade) (उम्र 58) और प्रवीण विलास चोरघडे (Praveen Vilas Chorghade) (उम्र 32, नि. चोरघडे मला, फुरसुंगी) को गिरफ्तार किया गया है। अनिल एकनाथ चोरघडे (Anil Eknath Chorghade,), तुषार विलास चोरघडे (Tushar Vilas Chorghade), ओंकार अनिल चोरघडे (Omkar Anil Chorghade) (उम्र 23), शुभम अनिल चोरघडे (Shubham Anil Chorghade) (उम्र 22), राहुल रंगनाथ चोरघडे (Rahul Ranganath Chorghade) (उम्र 20) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

इस मामले में विजय मफाजी चोरघडे (Vijay Mafaji Chorghade) (उम्र 51, नि. चोरघडे मला, फुरसुंगी) ने हडपसर पुलिस थाने (Hadapsar Police Station) में शिकायत दी है। इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी व शिकायतकर्ता अपने पुश्तैनी पुराने कुएं से खेत में पानी देने पर उनके बीच गुरुवार सुबह लड़ाई हुई। वहां आरोपी ने लात-घूसे और पत्थर से मारपीट (Pune Crime) की।शिकायतकर्ता के भतीजे रतन चोरघडे को जान से मारने के उद्देश से तुषार चोरघडे ने फावडे से रतन के सिर पर मारा। इस मौके पर शिकायतकर्ता के भाई शिवाजी लड़ाई को रोकने के लिए आए तो अनिल चोरघड ने उनके ऊपर कुदाल से गले और पीठ पर वार किया। ओंकार चोरघडे ने अपने हाथ में लिए पाइप से व अनिल ने रॉड से शिवाजी चोरघडे को पीटा। हडपसर पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।

 

इस मामले में परस्पर शिकायत दी गई है। पल्लवी तुषार चोरघडे (उम्र 29) ने शिकायत दी है, इसके अनुसार रतन चोरघडे, वैभव चोरघडे, विजय चोरघडे, शिवाजी चोरघडे पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता व उसके देवर ओंकार चोरघडे को आरोपी मारपीट करते दिखे। उस समय लड़ाई रोकने के लिए शिकायतकर्ता आए लेकिन विजया चोरघडे ने उन्हें धक्का दे दिया। रतन चोरघडे ने लात घूसे से पीटा। इस दौरान उनका हाथ फ्रेक्चर हो गया।

 

PMRDA Development Plan | PMRDA के विकास रूपरेखा के आपत्तियों पर 14 मार्च से सुनवाई; जानें पहले चरण में किस इलाके की होगी सुनवाई

Pune Crime | राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने के लिए सरकारी यंत्रणा का दुरुपयोग और ठगी, पुणे पुलिस दल के गणेश जगताप सहित 2 क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज; मची खलबली