Pune Crime | सामाजिक सुरक्षा विभाग की 4 कारवाइयों में 13.47 लाख का माल जब्त

पिंपरी : Pune Crime | पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) के सामाजिक सुरक्षा विभाग (social security department) द्वारा बिना लाइसेंस देसी शराब बेचनेवाले तलेगांव दाभाड़े के एक होटल और स्कूल के निकट गुटखा व तंबाकूजन्य पदार्थों की बिक्री करने वाले निगड़ी स्थित तीन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विभाग द्वारा अलग-अलग चार जगहों पर की गई कार्रवाई में 13 लाख 47 हजार 670 रुपए का माल जब्त किया (Pune Crime) गया।

 

वड़गांव मावल (Vadgaon Maval) की ओर जाने वाले रास्ते पर होटल गारवा में की गई कार्रवाई के दौरान बिना लाइसेंस देसी शराब बेची जा रही थी। इस मामले में आरोपी गणेश घोजगे (Ganesh Ghojge) (उम्र- 32, मावल) के खिलाफ तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन (Talegaon MIDC Police Station) में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में 11 लाख 23 हजार 370 रुपए का माल बरामद किया गया। स्कूल के 100 यार्ड परिसर में सिगरेट, तंबाकूजन्य उत्पादन की बिक्री पर पाबंदी रहने के बावजूद तंबाकूजन्य पदार्थों की बिक्री करने को लेकर श्री गणेश मंदिर, निगड़ी गावठाण में की गई कार्रवाई में रजनीकांत काले (Rajinikanth Kale) (उम्र 58, तलवड़े) के खिलाफ निगड़ी पुलिस (Nigdi Police) में मामला दर्ज किया गया है।

 

निगड़ी में उर्सला स्कूल के पीछे एक पान स्टॉल पर कार्रवाई की गई। मामले में पवनकुमार अग्रवाल (Pawankumar Agarwal) (उम्र 40, आकुर्डी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। निगड़ी गांवठाण में ही वैधानिक चेतावनी व कीमत नहीं छपे सिगरेट की बिक्री करने वाले पानस्टॉल वाले  नरेंद्र उर्फ नारायण रोहरा (Narayan Rohra) (उम्र 47, पिंपरी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे ग्रामीण पुलिस ने जब्त किया सवा 9 लाख का गांजा

 

Pune Crime | प्रताड़ना से तंग विवाहित महिला ने खायी 50 थायराइड की गोलियां

 

Pune News | पिंपरी चिंचवड को देश का अव्वल दर्जे का शहर बनाने प्रयासरत: महापौर