Pune Crime | पुणे के लोणी कालभोर में गैंगवार भड़का ! दिन-दहाड़े दो गैंग के शातिर दवारा एक-दूसरे पर फायरिंग ; अप्पा लोंढे गैंग के संतोष जगताप सहित तीन की हालत चिंताजनक
पुणे (Pune News) : पुणे (Pune Crime) में एक बार फिर से दो गैंग के बीच फायरिंग (Firing) होने की घटना सामने आ रही है। लोणी कालभोर (Loni Kalbhor) परिसर के उरुली कांचन के तलवेडे चौक में यह फायरिंग की घटना (Pune Crime) हुई है। इस फायरिंग की घटना में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह जानकारी सूत्रों से मिली है। अप्पा लोंढे गैंग (Appa Londhe Gang) और उसके खिलाफ के एक गैंग (Gang) में यह फायरिंग होने की जानकारी सामने आई है।
Pune Crime | दस लाख के चरस मामले का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
Comments are closed.