Pune Crime | पुणे के दापोड़ी में ग्राहक गैस वजन करके ले ! घरेलू गैस सिलेंडर से गैस चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

पुणे :  पुणे समाचार ऑनलाइन Pune Crime | दापोड़ी (Dapodi) में घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinder) से गैस निकालकर उसे होटल में बेचने वाले गिरोह पर सोशल सिक्योरिटी सेल ने छापा मारकर गिरोह का पर्दाफाश (Pune Crime) किया है। खास बात यह है कि आरोपियों को गैस रिफीलिंग (gas refilling) करते पकड़ा गया है। 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 6 लाख 97 हज़ार रुपए का माल सोशल सिक्योरिटी सेल (social security cell) ने जब्त किया है. गैस रिफीलिंग करने वाले आरोपियों के नाम नागेन्द्रपाल, योगेन्द्रपाल सिंह, छोटू श्रीभगवान बघेल है।

इस कार्रवाई में देगलुरकर गैस एजेंसी (Deglurkar Gas Agency), वंदना गैस एजेंसी (Vandana Gas Agency), कांकरिया गैस एजेंसी (Kankaria Gas Agency) के घरेलू गैस सिलेंडर से 2 किलो गैस निकाला जाता था। लेकिन इसकी भनक संबंधित गैस चालक मालिक को आरोपियों ने नहीं लगने दी थी। यह जानकारी पुलिस ने दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दापोड़ी के वसंत काटे के खाली जगह में बंटूसिंह देगलुरकर गैस एजेंसी, वंदना गैस एजेंसी, कांकरिया गैस एजेंसी के घरेलू इस्तेमाल वाली गैस सिलेंडर प्राप्त करके देता था. जबकि देवीदास बिरादार विभिन्न होटलों में गैस की बिक्री करता था। इस तरह से दोनों के जरिये अवैध रूप से गैस की बिक्री की जा रही थी। इस मामले की जानकारी सोशल सिक्योरिटी सेल टीम के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अशोक डोंगरे (Assistant Police Inspector Ashok Dongre) को मिली।

जानकारी के आधार पर दापोड़ी के वसंत काटे की खाली जगह पर छापा मारा गया. यहां गैस की रिफीलिंग करते पाया गया। इस मामले में चालक और मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 6 लाख 97 हज़ार रुपए का माल सोशल सिक्योरिटी सेल ने जब्त किया है. सोशल सिक्योरिटी सेल टीम के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अशोक डोंगरे ने अपील की है कि घरेलू गैस एजेंसी से गैस वितरण के दौरान वजन करके गैस ले ताकि आपके साथ ठगी न हो पाए। इसे लेकर टालमटोल करने वाले एजेंसी की शिकायत करे।

 

Web Title : Pune Crime | gang that removed the gas from the domestic gas cylinder was arrested

https://twitter.com/punesamachar

Pimpri Police | लोगों की समस्याओं को जानने के लिए मॉर्निंग वॉक विथ पुलिस उपक्रम

Pune | पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल की मां को भी सेल्फी का शौक; मां-बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Inzamam-ul-Haq | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल-हक को दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती