Pune Crime | भाईगिरी करनेवाला  शातिर अपराधी एक साल के लिए स्थानबद्ध; पुणे पुलिस आयुक्त गुप्ता ने की कार्रवाई

पुणे : Pune Crime | भाईगिरी कर इलाके में आतंक निर्माण करनेवाले रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर अपराधी को लोणीकंद पुलिस (Lonikand Police) की वजह से एक साल के लिए स्थानबद्ध किया गया (Pune Crime) है। इसका आदेश पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने दी है। आकाश माने (उम्र 22, नि. केसनंद, ता. हवेली) इस अपराधी का नाम है।

 

माने के भाईगिरी से आतंक छाया हुआ था और कानून व्यवस्था (Law and Order) का भी सवाल खड़ा हो गया था। इस पृष्ठभूमि पर लोणीकंद पुलिस ने उसके अपराध की लिस्ट निकालकर स्थानबद्ध करने का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता को दिया था। इसके अनुसार आकाश माने (Akash Mane) को औरंगाबाद के मध्यवर्ती जेल में भेजा है।

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता के आदेशानुसार परिमंडल 4 के उपायुक्त रोहिदास पवार, सहायक आयुक्त किशोर जाधव, वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक गजानन पवार, पुलिस निरिक्षक (क्राइम) राजेश तटकरे, सहायक पुलिस निरिक्षक निखिल पवार, उपनिरिक्षक श्रीकांत टेमगिरे, उपनिरीक्षक सूरज गोरे, बालासाहेब सकाटे, प्रशांत कापूरे, सागर कडू, कैलास सालुंके, प्रशांत करनावर, विनायक सालवे, अजित फरांदे ने की है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे स्टेशन परिसर से 15 लाख 67 हजार का नशीला पदार्थ जब्त; दो गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

 

Rupali Chakankar | पानी का नहीं नगरसेवक बदलने का वक्त आ गया : चाकणकर