Pune Crime | बेटे के ऑपरेशन के बहाने पैसे लेकर ठगी ; पिता बेटी पर केस दर्ज, मर चुके पति का किया फर्जी सिग्नेचर

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | बेटे के हार्ट में होल है. उसका तुरंत ऑपरेशन करना है. इसके लिए पैसों की जरुरत होने की भावनात्मक अपील कर 7 लाख रुपए उधार लिए. महिला ने इसे वापस करने में टाल मटोल किया. इसके बाद चेक पर मर चुके पति का फर्जी सिग्नेचर कर ठगी करने के मामले में पिता व बेटी पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में अदिती प्रवीण कुलकर्णी (40) और विजय धामणकर (65, दोनों नि. आनंदनगर, कोथरुड) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में गणेश शिंदे (31, शिवाजीनगर) ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना दिसंबर 2018 से अगस्त 2019 के बीच हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का वाशिंग का कारोबार है. दोस्त के कार्यालय में अदिती कुलकर्णी से उनकी पहचान हुई थी. उसने बताया कि उसके बेटे के हार्ट में होल है. उसने 7 लाख की जरुरत बताकर भावनात्मक अपील की. इस पर शिकायतकर्ता ने खुद के पास के पैसे, गहने और घर को गिरवी रखकर व पहचान के लोगों से पैसे जमाकर 7 लाख रुपए दिए. स्टंम्प पेपर पर उधार की रसीद ली. कुलकर्णी ने 2 महीने के लिए पैसे उधार दिए थे. लेकिन इसके बाद कई बार मांग करने पर भी पैसे वापस नहीं मिले. इसे लेकर उन्होंने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime)

 

पुलिस ने मामले में दखल देकर समझौता कराया तो 28 फरवरी 2019 को महिला ने 1 लाख का चेक दिया.
दूसरा चेक उसने और उसके पिता विजय धामणकर ने अदिती के मर चुके पति प्रवीण कुलकर्णी
का फर्जी सिग्नेचर करके दिया. इसलिए उन्हें यह रकम नहीं मिल पाई.
इसके बाद शिकायतकर्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
कोर्ट के आदेश पर कोथरुड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर चव्हाण मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | Fraud with money on the pretext of child’s operation; Case filed against father and daughter, forged signatures of deceased husband

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Giorgia Andriani | जॉर्जिया एंड्रियानी ने बॉडीकॉन ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बढ़ते तापमान को सेट किया

Urvashi Rautela | बार्बी डॉल बनीं उर्वशी रौतेला, 60 लाख के रेड ऑउटफिट में दिखा हॉट अवतार

Anubhav Sinha | निर्देशक अनुभव सिन्हा ने डॉ. सागर को लेके कही ये बड़ी बात